- *विंदवासिनी फाउंडेशन को हरा भारती क्लब अंतिम चार में।*
- *विंदवासिनी फाउंडेशन को 8 विकेट से हराकर पूर्ण अंक हासिल किया।*
- *राहुल किशोर हुए मैन ऑफ द मैच।*
मुजफ्फरपुर : जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित खेले गए मैच में भारती क्लब ने विंध्यवासिनी फाउंडेशन को आठ विकेट से हराकर पूर्ण अंक हासिल किया ।
आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर के मैच में विंध्यवासिनी फाउंडेशन ने 8 विकेट खोकर 95 रन बनाएं जिसमें आदित्य गुप्ता ने 15 एवं इंद्रजीत ने 23 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया ।गेंदबाजी में भारती क्लब के तरफ से राहुल किशोर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके वही विशाल राज, ठाकुर देवाशीष ,चंद्र माधव और विकास रंजन ने एक-एक विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।
जवाब में खेलने उतरी भारती क्लब ने 13 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर जीत के लिए 99 रन बना लिए भारती क्लब के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए आदित्य ने नाबाद 41 एवं विकास रंजन ने नाबाद 21 रनों की पारी खेली वहीं चंद्रप्रकाश 25 रन बनाकर आउट हुए ।गेंदबाजी में विंध्यवासिनी फाउंडेशन के तरफ से शुभम कुमार एवं अमन कुमार ने एक-एक विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।
आज के मैन ऑफ़ द मैच भारती क्लब के राहुल किशोर को दिया गया और वही आज के अंपायर रवि कुमार एवं अभिषेक कुमार थे वही स्कोरर की भूमिका में उज्जवल मौजूद थे।