नालंदा : स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ़ इंडिया अंडर 17 मैच का आयोजन खेल तथा कला सबस्कृति विभाग बिहार सरकार के तत्वाधान में बेगूसराय में आयोजित किया जारहा है।
आज नालंदा बनाम नवादा के बीच खेले गए मैच में नवादा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट खोकर 79 रन बनाये। नालंदा के प्रिंस ने 3, शुभम, तेजप्रताप और आर्यन ने दो दो विकेट लिए वहीँ विनीत ने एक विकेट लिया।
जवाब में खेलने उतरी नालंदा की टीम ने लक्की 28 रन, आरव 27 रन, अक्षत तथा विराज के 10-10 रन की बमदद से 3 विकेट खोकर लक्ष हासिल कर लिया।नालंदा की प्रिंस कुमार को मैन ऑफ़ दी मैच दिया गया।