पटना, 28 नवंबर। श्री राम खेल मैदान ग्राउंड पर गुरुवार यानी 28 नवंबर से पांच मैचों की डेज मैच सीरीज शुरू हुई जिसके पहले मैच में सुदर्शन इलेवन ने कौमुदी इलेवन को पारी व 44 रन से हराया।
कौमुदी इलेवन ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 28 ओवर में सभी विकेट खोकर पहली पारी में 53 रन बनाये। विकराट ने 13, दिव्यांशु ने 10 रन बनाये। आयुष झा ने 3 और रुपेश ने 2 विकेट चटकाये।
सुदर्शन इलेवन ने अपनी पहली पारी में 39 ओवर में सभी विकेट खोकर 163 रन पहली पारी में बनाया। रवि ने 80 और अमृत ने 18 रन बनाये। हिमांशु ने दो विकेट चटकाये और सुर्दशन इलेवन को 110 रन की बढ़त मिल गई।
कुमौदी इलेवन की टीम 32.2 ओवर में 66 रन सभी विकेट खोकर बनाये। विनय ने 17 और हिमांशु ने 10 रन बनाये। रुपेश ने 21 रन देकर 2 और आयुष झा ने 16 रन देकर 2 विकेट चटकाये।