नालंदा : बिहारशरीफ़ मैदान में खेले गए मैच में नालंदा ब्लू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाये जिसमे अमित ने अर्धशतक 50 रन, आज़ाद 32, प्रसंजीत 27 तथा सत्यम ने 21 रन बनाये। आकाश ने 24/4 और मोहित ने 47/2 विकेट लिए।
जवाब में खेलने उतरी नालंदा जूनियर क्लब 33.3 ओवर में 158 रन बनाकर ऑल आउट होगयी। जिसमे संस्कार ने 67 रन, अनिरुद्ध 22 और मोहित ने 19 रन बनाये। श्याम राजपुत ने 35/4, राजीव 43/2 तथा प्रसंजीत 24/2 विकेट अपने naam किया।मैच में निर्णायक की भूमिका परवेज़ मुस्तफा तथा मनीष राज ने निभाया।