पटना, 29 नवंबर। मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 के अपने चौथे मुकाबले में बिहार टीम हैदराबाद से 9 विकेट से हार गई। हैदराबाद को पूरे 4 अंक मिले और विजेता टीम के टी रवि तेजा को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया।

राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम ग्राउंड सी पर खेले गए ग्रुप ए के इस मुकाबले में हैदराबाद ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। बिहार ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 118 रन बनाये। जवाब में हैदाबाद ने 12.3 ओवर में 1 विकेट पर 119 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। बिहार का अगला मुकाबला 1 दिसंबर को मिजोरम के खिलाफ खेला जायेगा। IMG-20250619-WA0006 SMT T-20: हैदराबाद ने बिहार को 9 विकेट से हराया

बिहार की ओर से कुमार रजनीश 22 रन, सचिन कुमार सिंह 16 रन, कप्तान सकीबुल गनी 15 रन और सरमन निगरोध 14 रन, बिपिन सौरभ 6 रन, आयुष लोहारुका 9 रन, राघवेंद्र प्रताप 8 रन और साकिब हुसैन 3 रन बनाकर आउट हुए जबकि हिमांशु सिंह 5 रन तथा नवाज खान 2 रन बनाकर नाबाद रहे।

हैदराबाद की ओर से टी रवि तेजा ने 4 विकेट, चामा मिलिंद और अजय देव गौड़ ने 2-2 विकेट तथा ए नीतीन साई यादव ने 1 विकेट चटकाये।

हैदराबाद ने तिलक वर्मा (नाबाद 51 रन) और के रोहित रायडू (नाबाद 56 रन) के अर्धशतकों की मदद से 12.3 ओवर में 1 विकेट पर 119 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। हैदराबाद का एकमात्र विकेट तन्मय अग्रवाल (8 रन) के रूप में आउट हुआ।

बिहार की ओर से एकमात्र विकेट नवाज खान को प्राप्त हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here