सहरसा : संजीव झा सामाजिक एवं आर्थिक विकास संस्थान द्वारा प्रायोजित एवं सहरसा जिला क्रिकेट संघ द्वारा पटेल मैदान में आयोजित रणधीर वर्मा मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग का आज का मैच कोशी स्मैशर्ष एवं क्लब ऑफ इलेवन स्टार के बीच खेला गया।
कोशी स्मैशर्ष ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लेते हुए क्लब ऑफ इलेवन स्टार को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए क्लब ऑफ इलेवन स्टार ने 24•5 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर शास्वत के 38 रन (37 बॉल),लव के 34 रन (25 बाॅल),आकाश के 16 रन (16 बॉल), की सहायता से 152 रन बनाया।
जिसके जवाब मे कोशी स्मैशर्ष ने 24•3 ओवर में 3 विकेट खोकर अभिषेक के 59 रन (44 बॉल) , कप्तान वरुण सिंह के नाबाद 33 रन (46 बॉल),तनिष्क के 33 रन(28 बॉल),केशव के नाबाद 17 रन (28 बाॅल) की सहायता से 156 रन बनाकर क्लब ऑफ इलेवन स्टार को 7 विकेट से पराजित किया।
कोशी स्मैशर्ष की ओर से प्रशांत ने 5 ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट, अमित ने 4•5 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट, शितांशु ने 6 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट, रवि रंजन ने 1 विकेट तथा क्लब ऑफ इलेवन स्टार की ओर से प्रिंस ने 4 ओवर में 13 रन देकर 1 विकेट, ऋषिकेश एवं कुणाल ने 1-1विकेट प्राप्त किया।
आज के मैच मे निर्णायक सुरेंद्र नारायण सिंह एवं उमंग कुमार तथा स्कोरर आयुष एवं सुमित थे। कोशी स्मैशर्ष के खिलाडी अभिषेक को मैन ऑफ द मैच निर्णायक सुरेंद्र नारायण सिंह एवं उमंग कुमार ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया।
आज के मैच में सहरसा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अखिलेश कुमार झा,उपाध्यक्ष तपन कुमार दे, सचिव विश्वजीत बनर्जी, संयुक्त सचिव गुलनियाज रब्बानी, कोषाध्यक्ष असफहान खान, जिला क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मदेव कामत, उपाध्यक्ष मसूद आलम, जिला क्रिकेट संघ पूर्व सचिव बादल कुमार, बिश्वनाथ कुमार, नसीम आलम, कौशिक राज फूल,अविनाश कुमार, नितोष सिंह इत्यादि थे.मैच के सफल संचालन में प्रवेश, प्रिंस, आयुष, राहुल, शिवम, बिट्टू, रहबर, अंकित, अभिनव, अमन, रवि, श्रवण,शीतांशु,हर्ष इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा.