कैमूर : जिला सीनियर क्रिकेट लीग का तीसरा मैच जगजीवन स्टेडियम, भभुआ में रायल सी.सी.और स्टार सी.सी के बीच खेला गया।जिसमें स्टार सी सी ने रायल सी सी को रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से हरा दिया,।

सुबह रायल सी. सी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी  करने का निर्णय लिया, पहले बल्लेबाजी करते हुए रायल सी.सी ने निर्धारित 35 ओवर के मैच में 30.3 ओवरों में ही सभी विकेट गंवाकर 162 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया जिसमें प्रियम चौबे ने 33 रन, अभिजीत पांडेय व कृष्ण कांत यादव ने 21-21 रन, रवि सिंह 19,शक्ति सिंह 18, आशिक शेख 14 और हरिओम व अतुल ने 11-11 रनों की पारी खेली । स्टार की ओर से गेंदबाजी में तौफीक सिद्दीकी ने महत्वपूर्ण 3 विकेट, युवराज ने 2 विकेट और आयुष, अंकित, ओमप्रकाश,विराज व अभिषेक ने 1-1 विकेट  हासिल किया।IMG-20250619-WA0006 कैमूर जिला सीनियर क्रिकेट लीग में स्टार की रायल पर रोमांचक जीत।

स्टार की टीम 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 32.4 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाकर मैच जीत लिया जिसमें ओमप्रकाश बिंद ने 39 रन, तौफीक सिद्दीकी ने 19 रन, अभिषेक यादव ने 150रन, कृष्ण कुमार व साहिल राज ने 14-14 रन, शशांक रोबिन 12 और अभय ने 10 रन बनाए। रायल सी.सी. की ओर से गेंदबाजी में शक्ति सिंह ने शानदार 4 विकेट,प्रियम चौबे ने 2 विकेट और हरिओम व करने ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

तौफीक सिद्दीकी को शानदार प्रदर्शन के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की ट्रॉफी संघ के सचिव अजय कुमार सिंह ने प्रदान किया मैच में अंपायरिंग सौरव कुमार व अनुभव सिंह तथा स्कोरिंग अंश अरमान ने किया।मंगलवार को भारती स्पोर्ट्स सी ए का मुकाबला मां मुंडेश्वरी सी सी से होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here