कैमूर : जिला सीनियर क्रिकेट लीग में दो मैच खेले गए,पहला मैच जगजीवन स्टेडियम, भभुआ में स्टार सी सी और कैमूर सी.सी के बीच खेला गया।जिसमें कैमूर सी.सी.ने स्टार सी सी को 4 विकेट से हरा दिया ।

सुबह कैमूर सी सी.ने टॉस जीतकर स्टार सी सी को पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया, पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टार सी.सी.की टीम 35 ओवरों में 9 विकेट खोकर 173 रन का सम्मान जनक स्कोर बनाई जिसमें साहिल राज ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 53 रन बनाए, वहीं शशांक रोबिन 42 रन, अमित कुमार ने 25 रन और कृष्ण कुमार ने 14 रनों की पारी खेली । कैमूर सी.सी. की ओर से प्रदीप यादव ने शानदार 4 विकेट,सौरव कुमार 2 विकेट और आशिफ अहमद व सोनू साह ने 1-1 विकेट हासिल किया।IMG-20250619-WA0006 कैमूर जिला सीनियर क्रिकेट लीग में  कैमूर ने स्टार और विनर ने दीव को हराया 

कैमूर सी.सी. की टीम 174 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए 32.2 ओवर में 6 विकेट खोकर 175 रन बनाकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जिसमें प्रदीप यादव ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करने के बाद बल्लेबाजी में भी बेहतरीन 62 रन की पारी खेली इसके अलावा मयंक राज ने 32 रन, आनंद कुमार 27 रन तथा नीरज याद‌व ने नाबाद 16 रन बनाए, स्टार सी.सी की ओर से गेंदबाजी में आयुष सिंह व अजीत कुमार ने 2-2 और तौफीक सिद्दीकी ने 1 विकेट प्राप्त किया।

प्रदीप यादव को उनके बेहतरीन आलराउंड प्रदर्शन के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की ट्रॉफी संघ के पुर्व कार्यकारी अध्यक्ष आनंद सिंह ‘मन्नू’ ने प्रदान किया । मैच में अंपायरिंग विकास पटेल व अनुभव सिंह तथा स्कोरिंग उत्सव आनंद ने किया। IMG-20250216-WA0009-300x225 कैमूर जिला सीनियर क्रिकेट लीग में  कैमूर ने स्टार और विनर ने दीव को हराया 

एम.पी.कॉलेज स्टेडियम, मोहनियां में खेले गये दुसरे मैच में विनर सी सी ने भारतीय दीव सी सी को 4 विकेट से हरा दिया सुबह भारतीय दीव सी.सी. ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 35 ओवर में 9 विकेट खोकर 166 रन का सम्मान जनक स्कोर बनाया जिसमें शेषनाथ मौर्य ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 50 रन,अमन यादव ने 29 रन, निकेश मौर्या ने 27 रन,अनुराग सिंह ने 15 और चंचल यादव ने 13 रन बनाए,विनर सी सी की ओर से मो.इस्तेकार ने 3 विकेट, अर्जुन चौबे ने 2 तथा मेराज मलिक, माखन सिंह, अरुण चौबे व नरेन्द्र ने 1-1 विकेट हासिल किए।

विनर की टीम 167 रनों के लक्ष्य का पिछा करते हुए 32.3 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जिसमें अर्जुन चौबे ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 65 रन, देवव्रत ने 30 रन, सिंटू यादव ने 18 रन, हिमांशु सिंह 15 रन और नरेंद्र ने 13 रनों का योगदान दिया ,वही भारतीय दीव सी.सी के तरफ से शेषनाथ मौर्य ने 3 विकेट तथा अमित कुमार ने 2 विकेट और सौरव राव ने 1 विकेट प्राप्त किया। अर्जुन चौबे को उनके शानदार आलराउंड प्रदर्शन के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार वरीय खिलाड़ी मेराज आलम ने प्रदान किया।

मैच में अंपायरिंग अभिषेक पासवान व अंकित कुमार तथा स्कोरिंग विनय ने किया।सोमवार को महाराणा प्रताप कालेज मैदान मे कमलाकर क्रिकेट क्लब का मुकाबला रायल क्रिकेट क्लब से होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here