पटना 17 फ़रवरी 2025 : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) ने जिला क्रिकेट संघों (DCA) को अधिक स्वायत्तता प्रदान करते हुए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। अब जिला क्रिकेट संघों के अधिकारी अपने जिले से ही खिलाड़ियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इससे न केवल प्रक्रिया अधिक सरल और सुचारू होगी, बल्कि जिला स्तर पर क्रिकेट प्रशासन को भी मजबूती मिलेगी।

आज बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से DCA द्वारा भेजे गए प्रतिनिधियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का प्रशिक्षण BCA के दफ्तर में दिया गया। इस प्रशिक्षण के बाद अब जिला क्रिकेट संघों के अधिकारी अपने जिले से ही अपने खिलाड़ियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने में सक्षम होंगे।IMG-20250619-WA0006 BCA का बड़ा फैसला: अब जिला क्रिकेट संघ खुद कर सकेंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

इससे पहले, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए जिला क्रिकेट संघों के अधिकारियों को पटना स्थित BCA कार्यालय आना पड़ता था, जिससे समय और संसाधनों की अधिक खपत होती थी। लेकिन अब इस प्रशिक्षण के बाद, जिला क्रिकेट संघ अपने स्तर पर ही खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे, जिससे प्रक्रिया अधिक प्रभावी और सुचारू हो जाएगी।

BCA के क्रिकेट ऑपरेशन्स मैनेजर ए. के. चंदन ने इस प्रशिक्षण का संचालन किया और जिला क्रिकेट संघों के प्रतिनिधियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी।

BCA के इस निर्णय से बिहार में क्रिकेट प्रशासन की दक्षता बढ़ेगी और जिला स्तर पर खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को अधिक व्यवस्थित और प्रभावी बनाया जा सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here