मधुबनी : जिला क्रिकेट संघ द्वारा प्रस्तुत स्व नीरज झा मेमोरियल अनुमंडल स्तरीय इनामी क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन 2 का चौथा मैच बेनीपट्टी अनुमंडल और मधुबनी सदर के बीच बेलाही उच्च विद्यालय के मैदान पर खेला गया। बेनीपट्टी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। इस टूर्नामेंट में सभी मैच 30 – 30 ओवरों का खेला जाएगा।

मधुबनी सदर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर के मैच में 29.1 ओवर खेलते हुए अपने सभी विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाये।IMG-20250619-WA0006 स्व नीरज झा मेमोरियल टूर्नामेंट में  बेनीपट्टी ने मधुबनी सदर को 7 विकेट से हराया

बल्लेबाजी में मधुबनी सदर के तरफ से विजय कुमार ने 28 रन, उत्तम भारद्वाज ने 18 रन, क्षितिज ने 23 रन, आयुष कुमार ने 14 रन, उत्कर्ष भास्कर ने 2 रन, कैफील ने 16 रन, अरुण कुमार ने 3 रन, अमरजीत ने 2 रन, सत्यप्रकाश ने 8 रन और शशि शेकर ने नाबाद 10 रन बनाये।

गेंदबाजी में बेनीपट्टी के तरफ से सरोज यादव ने 39 रन देकर 4 विकेट, राहुल महतो ने 24 रन देकर 2 विकेट, गौतम कुमार और शिवम यादव ने एक एक विकेट प्राप्त किया।

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी और 145 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बेनीपट्टी की टीम ने 23.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 146 रन बनाये।

बल्लेबाजी में बेनीपट्टी के तरफ से अविनाश आर्यन ने 12 रन, सचिन ने 7 रन, सरोज यादव ने 31 रन, गौतम कुमार ने नाबाद 61 रन और प्रियंत कुमार ने नाबाद 22 रन बनाया।

गेंदबाजी में मधुबनी सदर के तरफ से अमरजीत, अरुण और कैफील ने एक एक विकेट प्राप्त किया।

आज के मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बेनीपट्टी के सरोज यादव को अनिल कुमार सोनू के हाथ से कप और पुरस्कार राशि देकर किया गया।

आज के मैच के निर्णायक अमरेंद्र कुमार पांडेय और प्रफुल्ल कुमार कर्ण थे। स्कोरर के रूप में विवेक और उद्घोषक के रूप में नौशाद थे।

मैच के दरम्यान मौके पर मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष मिहिर चन्द्र झा, सचिव काली चरण, पूर्व खिलाड़ी संजीव सिंह, अनिल कुमार सोनू, जितेंद्र किशोर सहित बहुत सारे खेलप्रेमी मौजूद थे।

कल का मैच सुबह 10 बजे से झंझारपुर और फुलपरास के बीच खेला जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here