कैमूर: जिला सीनियर क्रिकेट लीग का उन्नीसवां मैच महाराणा प्रताप कालेज मैदान में कमलाकर क्रिकेट क्लब और रायल क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमें रॉयल क्रिकेट क्लब ने कमलाकर क्रिकेट क्लब को करीबी मुकाबले में 3 विकेट से हरा दिया।
सुबह कमलाकर सी. सी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, पहले बल्लेबाजी करते हुए कमलाकर की टीम 34.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 205 रन बनाई जिसमें भरत कुमार ने 46 रन,शशांक उपाध्याय ने 44 रन, सिद्धार्थ कुमार ने 31 रन,पंकज यादव ने 27 रन और सत्या सिंह ने 14 रन की पारी खेली । रायल की ओर से शक्ति सिंह ने शानदार 5 विकेट झटके इसके अलावा हरिओम चौबे ने 2 विकेट और प्रियम चौबे व दिवाकर पांडेय ने 1-1 विकेट प्राप्त किए।
रायल की टीम 206 रनों के लक्ष्य को लेकर बल्लेबाजी के लिए उतरी और 33.1 ओवर में 7 विकेट खोकर 210 रन बना कर मैच अपने पक्ष में कर लिया। जिसमें अभिजीत पांडेय ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 55 रन, ब्रजेश यादव ने 49 रन, प्रियम चौबे ने नाबाद 34 रन,हरिओम 19 रन, कृष्ण कांत यादव ने नाबाद 18 रन और सत्यम यादव ने 15 रन बनाए, कमलाकर की ओर से गेंदबाजी में आदर्श सिंह व पंकज यादव ने 2-2 विकेट तथा विशाल दास व सुमंत ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।
शक्ति सिंह को शानदार गेंदबाजी के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की ट्रॉफी स्टार क्रिकेट क्लब के सचिव विशेष श्रीवास्तव ने प्रदान किया । मैच में अंपायरिंग सौरव कुमार व हिमांशु सिंह तथा स्कोरिंग अजय सिंह ने किया।
मंगलवार को मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा के कारण अवकाश रहेगा अगला मैच बुधवार को हिरोज क्रिकेट क्लब और कमलाकर क्रिकेट क्लब के बीच होगा।