पटना : क्रिक क्रैश स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज का मुकाबला सरदार पटेल सीए और सुदय सीए के बीच खेला गया जिसमे सुदय की टीम 5 रनो से मैच को जीता लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुई सुदय सीए की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 125 रन बनाये जिसने कृष 33 रन, अंश ने 21 रन बनाये। गेंदबाजी में सरदार पटेल सीए के शान को 2 और आर्यन को 1 विकेट मिला।
जबाब में बल्लेबाजी करते हुई सरदार पटेल सीए की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 120 रन ही बना सकी जिसमे आदर्श 15 रन, प्रिटीयूष 15 रन बनाये। गेंदबाजी में सुदय सीए के कृष 3 विकेट, विवके को 2 विकेट मिला। मैन ऑफ़ द मैच प्रतियूष को दिया गया।