सीतामढ़ी : बिहार क्रिकेट संघ के तत्वाधान में सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ के संयोजन में चल रही पुरुष अंडर 19 रंधीर वर्मा क्रिकेट प्रतियोगिता के आखिरी मैच में सीतामढ़ी की टीम ने शिवहर की टीम को 120 रनो से हरा कर मिथिला जोन का चैंपियन बना।
जानकी स्टेडियम में रविवार को खेले गए मैच में शिवहर की टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सीतामढ़ी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 326 रन बना कर 227 का लक्ष्य दिया। नुरैन ने नवाद 113 रन, उमर ने 37 रन और अक्षत ने 37 रन बनाया l शिवहर टीम के गेंदबाज प्रियांशु 3 विकेट और वीर, साहिल, राधे ने 1–1 विकेट लिया।
जबाब में बल्लेबाजी करते हुए शिवहर की टीम 38.1ओवर में ऑल आउट होके 206 रन ही बना सकी। शिवहर के तरफ से साहिल ने 101 रन, आयान 27 रन और विवेक ने 22 रन बनाया l सीतामढ़ी टीम के गेंदबाज आलोक सिंह और वैभव मिश्रा ने 3–3 विकेट, प्रियांशु ने 2 विकेट, राघव और आदित्य ने 1–1 विकेट लिया।
इस प्रकार मिथिला जोन में अपने पुल में सीतामढ़ी टीम चैंपियन हुआ। चैंपियन टीम को जिला पदाधिकारी श्री रिची पांडे के निदेश अनुसार अनुमंडल पदाधिकारी सीतामढ़ी सदर श्री संजीव कुमार के द्वारा चैंपियन टीम को ट्रॉफी दे कर सम्मानित किया गया। एवं अम्पायर राजेश कुमार व शोभित कुमार सिंह , स्कोरर रोहित व नीरज को मोमेंटो दे कर सम्मानित किया गया।
वहीं मन ऑफ द मैच का अवॉर्ड ज्ञान प्रकाश उर्फ रिंकू सिंह द्वारा नुरैन को दिया गया। सीईओ श्याम किशोर प्रसाद ने बताया कि 6 मई से श्यामल सिंहा अंडर 16 टूर्नामेंट मिथिला जोन का प्रतियोगिता जानकी स्टेडियम में होगा। वही सीतामढ़ी के मिथिला जोन के चैंपियन होने पर पूरे टीम को संग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार,सजीव जान प्रकाश, सीईओ श्याम किशोर प्रसाद, संयोजक विवेक मिश्रा और पंकज कुमार सिंह ने टीम को बधाई दिया।