रणधीर वर्मा अंडर -19 क्रिकेट टूर्नामेंट में जमुई ने भागलपुर को हराया

0

भागलपुर : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में भागलपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा अंगिका जोन अंतर्गत सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित मेंस U19 वन डे ट्रॉफी (2024-25) । आज का मुकाबला 50 ओवर का भागलपुर वर्सेस जमुई के बीच खेला गया ।

जमुई ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । बल्लेबाजी करते हुए जमुई की टीम ने 44.2 ओवर में अपने 10 विकेट खोकर 252 रन ही बना पाई । बल्लेबाजी में जमुई की ओर से रामेश्वर ने 87 रन और विराट कुमार ने 47 रन का योगदान दिया । गेंदबाजी में भागलपुर की ओर से आरव राज ने 3 विकेट , सचिन ने 2 विकेट और शुभम ने 2 विकेट चटकाए ।IMG-20250619-WA0006 रणधीर वर्मा अंडर -19 क्रिकेट टूर्नामेंट में जमुई ने भागलपुर को हराया

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भागलपुर की टीम ने 48.1 ओवर मे ऑल आउट हो गई और मैच को हार गई । भागलपुर की ओर से बल्लेबाजी में आर्यन सिंह ने नाबाद 106 रन , और राकेश ने 33 रन का योगदान दिया । जमुई की ओर से गेंदबाजी में रामेश्वर ने 3 विकेट , सचिन ने 1 विकेट और आयुष ने 1 विकेट चटकाए । और इस तरह जमुई यह मैच 34 रन से जीत गई ।

मैच में अंपायरिंग की भूमिका में बीसीए पैनल के तनवीर आलम ( अररिया )और राघव ठाकुर ( पूर्णिया ) थे । स्कोरिंग के भूमिका मे बीसीए पैनल के अंकित अमृत राज और शिवम कुमार थे । कल 29 अप्रैल मंगलवार को जमुई और मुंगेर के बीच 7:00 बजे से मैच खेला जाएगा।

मौके पर बीसीए टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन डॉ आनंद कुमार मिश्रा , बीसीए अंगिका जोन के संयोजक सुबीर मुखर्जी उर्फ मामू, कोषाध्यक्ष डॉ जयशंकर ठाकुर, ,सचिव प्रो मनोज कुमार, मो मेहताब मेहंदी, करूण सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here