BCA श्यामल सिन्हा अंडर-16 वनडे ट्रॉफी : नालंदा ने गया को 6 विकेट से हराया

0

पटना, 20 मई। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित श्यामल सिन्हा अंडर-16 वनडे ट्रॉफी 2024-25 के एक अहम मुकाबले में नालंदा ने गया को 6 विकेट से हराकर प्रतियोगिता में महत्वपूर्ण जीत दर्ज की। यह मुकाबला बिहारशरीफ क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गया की टीम 44.4 ओवर में 167 रनों पर ऑल आउट हो गई। गया की ओर से बल्लेबाजी में अंकित मनोज राज ने 33, प्रदीप दशरथ कुमार ने 30, ऋषिकेश अनिल राज ने 23, निशांत कुमार निराला ने 21, अंकित कमलेश कुमार ने 16, आयुष संजय प्रताप ने 11 और सुमन शंकर कुमार ने 10 रन बनाए। लेकिन कोई भी बल्लेबाज़ पारी को बड़ी साझेदारी में तब्दील नहीं कर सका।IMG-20250619-WA0006 BCA श्यामल सिन्हा अंडर-16 वनडे ट्रॉफी : नालंदा ने गया को 6 विकेट से हराया

नालंदा की गेंदबाज़ी में लक्की श्रवण निर्णव ने 8 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट, तेज प्रताप सिंह ने 10 ओवर में 2 मेडन के साथ 36 रन देकर 2 विकेट, शिवम कौशलेंद्र कुमार ने 9 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट और नीरज कुमार यादव ने 6.4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नालंदा ने 41.5 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम के लिए अगस्त्य प्रमोद कुमार ने 128 गेंदों में 11 चौकों की मदद से नाबाद 74 रन की प्रभावी पारी खेली। उनके अलावा अजीत मुन्ना कुमार ने 32 और लक्की श्रवण निर्णव ने 18 रन जोड़े।

गया की गेंदबाज़ी में कप्तान निशांत कुमार निराला ने 8 ओवर में 23 रन देकर 1 विकेट, शुभ सुजय सिंह ने 5.5 ओवर में 40 रन देकर 1 विकेट और वैभव विश्वनाथ राज ने 10 ओवर में 2 मेडन सहित 24 रन देकर 2 विकेट लिए।

यह जीत नालंदा टीम के लिए मनोबल बढ़ाने वाली रही, जबकि गया टीम को अपने संयोजन और बल्लेबाजी में अधिक सतर्कता की आवश्यकता महसूस हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here