BCA महिला अंडर-15 एकदिवसीय मुकाबले में मिनी मावेरिक्स और लीटल लीजेंड्स को मिली जीत

0

पटना , 30 मई 2025: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित महिला अंडर-15 एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में आज कूल दो मुकाबले खेले गए, जिसमें मिनी मावेरिक्स को 8 विकेट से तथा लिटिल लिजेंड्स को 7 रन से जीत मिली।

1. मिनी मावेरिक्स बनाम ड्रीम ड्राइवर्स (मोईन-उल-हक़ स्टेडियम, पटना) 35 ओवर के इस मैच में मिनी मावेरिक्स ने 8 विकेट से जीत दर्ज की।ड्रीम ड्राइवर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 4 विकेट पर 141 रन बनाया। बल्लेबाजी में साक्षी 33 और कप्तान अनुष्का कुशवाहा ने 122 गेंद में 11 चौका लगाकर 60 रनों की पारी खेली। IMG-20250619-WA0006 BCA महिला अंडर-15 एकदिवसीय मुकाबले में मिनी मावेरिक्स और लीटल लीजेंड्स को मिली जीत

मिनी मावेरिक्स की गेन्दबाजी में सुमेश चौधरी 6 ओवर 31 रन एक विकेट, अंतिम 7 ओवर एक मेडन 28 रन एक विकेट, खुशी 7 ओवर एक मेडन 33 रन एक विकेट और सनाया राज 6 ओवर एक मेडन 23 रन एक विकेट।मिनी मावेरिक्स ने 28.1 ओवर में 2 विकेट पर 143 रन बनाया। बल्लेबाजी में सूर्यवंशी राज्य 74 गेंद में 10 चौका लगाकर 57 रन, आदिश्री अग्रवाल ने नाबाद 34 और श्रेयसी ने नाबाद 9 रनों की पारी खेली।IMG-20250619-WA0006 BCA महिला अंडर-15 एकदिवसीय मुकाबले में मिनी मावेरिक्स और लीटल लीजेंड्स को मिली जीत

ड्रीम ड्राइवर्स की गेंदबाजी में सौम्या 6.5 ओवर दो मेडन 18 रन 1 विकेट, अनु 7 ओवर 29 रन एक विकेट।

2. लिटिल लीजेंड्स बनाम ब्राइट ब्लास्टर ( VDCABCA ग्राउंड, बिदुपुर, हाजीपुर ) 35 ओवर के इस मैच में लिटिल लीजेंड्स ने 7 रनों से जीत दर्ज की।

लिटिल लीजेंड्स ने 35 ओवर में 8 विकेट पर 162 रन बनाए कप्तान तेजस्विनी ने 47 गेंद में पांच चौका लगाकर 47 रन अदिति रॉय 21, निशु कुमारी सिंह 11, पूर्वंशी आनंद नाबाद 17, चांदनी 13 और संस्कृत ने 13 रनों की पारी खेली।

ब्राइट ब्लास्ट की गेंदबाजी में वैष्णवी सिंह 6 ओवर एक मेडन 26 रन एक विकेट, रंजय कुमारी 7 ओवर 41 रन 2 विकेट, तपस्या 7 ओवर एक मेडन 21 रन 2 विकेट, कृतिका कनक 7 ओवर 23 रन 1 विकेट।

ब्राइट ब्लास्टर ने 35 ओवर में 6 विकेट पर 155 रन बनाया। बल्लेबाजी में आराध्या यादव 12, अनु सिंह कुशवाहा 15 और कप्तान सुषमा सुमन 89 गेंद में 10 चौका लगाकर 76 रनों की पारी खेली।

लिटिल लीजेंड्स की गेंदबाजी में कप्तान तेजस्वी ने 7 ओवर 24 रन एक विकेट, हानियां हमीद उमेरा 5 ओवर 29 रन एक विकेट, स्वीटी 6 ओवर 14 रन एक विकेट और आराध्या सिंह 7 ओवर 26 रन एक विकेट।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here