पटना, 31 मई। अपने गेंदबाजों सचिन, रौशन और प्रभाकर कुमार की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद आकाश राज के अर्धशतक की बदौलत अधिकारी इलेवन ने पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के सुपर लीग में ईआरसीसी को 7 विकेट से हराया।
मैच शुरू होने से पहले खिलाड़ियों व अन्य ने एक मिनट का मौन रख कर पटना जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सहायक सचिव स्व. अरुण कुमार सिंह और अंपायर स्व. सुरेंद्र नारायण सिंह को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
यह सुपर लीग में पूल ए का अंतिम लीग मैच था। इस जीत के साथ अधिकारी इलेवन पूल ए का टॉप पर रहा जबकि ईआरसीसी की टीम दूसरे नंबर पर। पूल बी के सेमीफाइनलिस्ट टीम का फैसला होना बाकी है। उसका अंतिम मुकबला 4 जून को राइजिंग स्टार बनाम पेसू खेला जायेगा।
22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस ईआरसीसी ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। अमन अविनाश (नाबाद 51 रन) और आशीष कुमार (40) की अच्छी बैटिंग की बदौलत 30.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 155 रन बनाये।
जवाब में अधिकारी इलेवन ने 30.4 ओवर में 3 विकेट पर 158 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। आकश राज ने 76 गेंद में 8 चौका व 2 छक्का की मदद से 69 रन की पारी खेली। विजेता टीम के रौशन को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
संक्षिप्त स्कोर
ईआरसीसी : 30.4 ओवर में 155 रन पर ऑल आउट आदित्य कुमार 13, आशीष कुमार 40,हर्षवर्धन 25, अमन अविनाश नाबाद 51, अतिरिक्त 16, मलय राज 1/26, सचिन कुमार 3/55, प्रभाकर 2/34, रौशन 2/20, मुकेश 1/18
अधिकारी इलेवन : 26.3 ओवर में 3 विकेट पर 158 रन, मोनू कुमार 38,आकाश राज नाबाद 69,कुमार रजनीश 21, अतिरिक्त 17, मुकेश पटेल 1/41, बंटी कुमार 1/16, अभिनव सिंह 1/44