टर्निंग प्वायंट कप अंडर-14:गोल क्रिकेट एकेडमी और वैष्णवी इलेवन सेमीफाइनल में

0

पटना, 27 जून। गोल क्रिकेट एकेडमी और वैष्णवी इलेवन ने टर्निंग प्वायंट कप अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। क्वार्टरफाइनल में गोल क्रिकेट एकेडमी ने क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार को 109 रन और वैष्णवी इलेवन ने एलीट लीजेंड को 7 विकेट से हराया। IMG-20250626-WA0001-scaled टर्निंग प्वायंट कप अंडर-14:गोल क्रिकेट एकेडमी और वैष्णवी इलेवन सेमीफाइनल में

स्थानीय कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में गोल क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 21 ओवर में 8 विकेट पर 185 रन बनाये। जवाब में सीएबी की टीम 13.4 ओवर में 76 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के कुमार रोहित (57 रन, 1 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। IMG-20250619-WA0006 टर्निंग प्वायंट कप अंडर-14:गोल क्रिकेट एकेडमी और वैष्णवी इलेवन सेमीफाइनल में

संक्षिप्त स्कोर

गोल क्रिकेट एकेडमी : 21 ओवर में 8 विकेट पर 185 रन, कुमार रोहित 57, अरसलान खान 34, अमन राज 23, मधुकांत पांडेय नाबाद 24, मोहम्मद फैसल 10,अतिरिक्त 22, चंद्र प्रकाश 2/43, आयुष कुमार 1/29, अनित किशोर 2/40, कैफ जावेद 2/23

M

सीएबी : 13.4 ओवर में 76 रन पर ऑल आउट, अनित किशोर 17, कुमार आदित्य 13, अतिरिक्त 16, सचिन यादव 2/18, अभिजीत सिंह 1/16, फैसल 2/19, कुमार रोहित 1/19, अंकित 4/3

दूसरे मैच में इलीट लीजेंड ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 91 रन बनाये। जवाब में वैष्णवी इलेवन ने 16.3 ओवर में 3 विकेट पर 94 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के करण कुमार (18 रन, 4 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर

एलीट लीजेंड : 20.3 ओवर में 91 रन पर ऑल आउट, अरमान 11, अनीस 19, राहुल कुमार 18, अतिरिक्त 22, विनय कुमार 1/7, पीयूष कुमार 1/20, अनुराग 3/22, करण कुमार 4/11

वैष्णवी इलेवन : 16.3 ओवर में 3 विकेट पर 94 रन, आयुष्मान जैन नाबाद 38, करण कुमार 18, अतिरिक्त 28, अरमान 1/21, देवराज 1/15, आदर्श राज 1/2

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here