पटना: जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव -सह- जमुनी लाल कॉलेज, हाजीपुर के सहायक प्राध्यापक डॉ.अरुण दयाल को बिहार बॉल बैडमिंटन संघ का संयोजक मनोनीत किया गया है।
इस बात की जानकारी देते हुए बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि 29 जून को बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष -सह-सदस्य,बिहार विधान परिषद ( पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र ) प्रो.नवल किशोर यादव के अध्यक्षता में संपन्न हुए राज्य कार्यकारिणी समिति एवं आमसभा की बैठक में सर्वसम्मति से डॉ.अरुण दयाल को संयोजक बनाने का निर्णय लिया गया।
संघ के निदेशक पवन कुमार केजरीवाल ने कहा कि डॉ.अरुण दयाल के संयोजक बनने से राज्य में बॉल बैडमिंटन खेल को लोकप्रिय व विकसित करने में मदद मिलेगी। डॉ.अरुण दयाल को बॉल बैडमिंटन संघ के संयोजक मनोनीत किये जाने पर राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सभी पदाधिकारियों एवं शिक्षा जगत के पदाधिकारियों ने बधाई दी है।