Home Bihar बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग का पुरस्कार वितरण कल

बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग का पुरस्कार वितरण कल

by Khelbihar

पटना : किलकारी बिहार बाल भवन,पटना के तत्वावधान में किलकारी,सैदपुर स्थित बॉल बैडमिंटन कोर्ट पर संपन्न हुए द्वितीय किलकारी बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन आज शाम 4.30 से किलकारी बिहार बाल भवन के ऑडीटोरियम में किया जायेगा।

इस बात की जानकारी देते हुए बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध खेल विशेषज्ञ व समीक्षक प्रेमचंद झा होंगे।IMG-20250626-WA0001-scaled बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग का पुरस्कार वितरण कल

जिसमें द्वितीय किलकारी बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग के विजेता किलकारी टाइगर्स,उपविजेता टीम किलकारी टाइटंस सहित संयुक्त रूप से कांस्य पदक हासिल करने वाले किलकारी लायंस व किलकारी चैलेंजर्स को पुरस्कृत किया जायेगा।IMG-20250619-WA0006 बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग का पुरस्कार वितरण कल

Related Articles

Leave a Comment