Home Bihar पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का आगाज

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का आगाज

by Khelbihar

पटना, 4 जुलाई। पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग की शुरुआत हो गई। पहले मैच में जेपी सीसी ने वेस्टर्न सीसी को 5 विकेट से हराया। प्रतियोगिता का उद्घाटन लीग आयोजन समिति के चेयरमैन धनंजय कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर खेले गए मैच में वेस्टर्न सीसी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। 21.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 107 रन बनाये। सुलिन पांडेय ने 28 रन बनाये। जेपी सीसी के केशव रघुवंशी ने 4 जबकि मोहित व दक्ष ने 2-2 विकेट चटकाये। IMG-20250626-WA0001-scaled पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का आगाज

जवाब में जेपी सीसी ने 18.2 ओवर में 5 विकेट पर 110 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। सुमित ने 30 और पवन ने 19 रन की पारी खेली। विजेता टीम के केशव रघुवंशी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। IMG-20250619-WA0006 पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का आगाज

संक्षिप्त स्कोर

वेस्टर्न सीसी : 21.5 ओवर में 5 विकेट पर 107 रन, सुलिन पांडेय 28,  गोपाल कुमार 14,  विनीत 11,  अतिरिक्त 36,  अभिज्ञान 2/25, केशव रघुवंशी 4/28, दक्ष राज 213,  मोहित 2/4

जेपी सीसी : 18.2 ओवर में 5 विकेट पर 110 रन, अनुराग राणा 12,  पवन कुमार 19,  सुमित 30,  रोहन नाबाद 17,  अतिरिक्त 22, सुलिन पांडेय 1/22,  राहुल 1/17,  प्रियांशु कुमार  1/25,  गोपाल कुमार 1/8

Related Articles

Leave a Comment