पटना : किलकारी बिहार बाल भवन,पटना के तत्वावधान में किलकारी,सैदपुर स्थित बॉल बैडमिंटन कोर्ट पर संपन्न हुए द्वितीय किलकारी बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग का पुरस्कार वितरण समारोह किलकारी बिहार बाल भवन के ऑडीटोरियम में किया गया।
लीग के विजेता किलकारी टाइगर्स,उपविजेता किलकारी टाइटंस एवं संयुक्त रूप से कांस्य पदक जीतने वाली किलकारी लायंस व किलकारी चैलेंजर्स के बीच पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि खेल विशेषज्ञ व समीक्षक प्रेमचंद झा ने किया।
मृत्युंजय तिवारी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों ने अपने मेहनत के दम पर राष्ट्रीय स्तर पर राज्य के लिए लगातार पदक जीतते आयें हैं। बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों को भी अन्य खेलों की तरह राज्य सरकार को सभी सुविधाएं व उचित सम्मान देनी चाहिए। विशिष्ट अतिथि प्रेमचंद झा ने कहा कि बॉल बैडमिंटन संघ खिलाड़ियों के हित में उत्कृष्ट कार्य कर रही है।
राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं के आयोजन, खिलाड़ियों के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन निरंतरता के साथ करते आ रही है। जिसका परिणाम है कि राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक मिल रहें हैं। अतिथियों का स्वागत बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने एवं धन्यवाद ज्ञापन किलकारी पटना प्रमंडल के प्रभारी वेद प्रकाश ने किया।
इस अवसर पर बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के कार्यकारिणी सदस्य शिव नारायण पाल,शारीरिक शिक्षक सुनील कुमार,किलकारी के प्रशिक्षक राहुल कुमार, सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन खिलाड़ी आकाश कुमार,बैडमिंटन प्रशिक्षक श्रीमोद पाठक, क्रिकेटर प्रियांशु कुमार सहित अनेक खेलप्रेमी उपस्थित थे।