मधेपुरा: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के यशस्वी अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों के उभरते क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए आयोजित ग्रामीण प्रीमियर लीग के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 9 जुलाई 2025 कर दी गई हैं।
इस संबंध में मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष , भानु प्रताप,सचिव राजीव शर्मा, उपाध्यक्ष बबीता कुमारी, संयुक्त सचिव अंगद कुमार यादव ,कोषाध्यक्ष गौरी शंकर टुनटुन, क्लब प्रतिनिधि त्रिलोक नारायण, पूर्व संयुक्त सचिव संजीव कुमार बंटू, साहूगढ़ क्रिकेट क्लब के सचिव राहुल कुमार,आलोक कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी हैं।
उन्होंने बताया कि इस टूनामेंट में 13 से 23 वर्ष के आयु वर्ग के उन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए हैं जो अभी तक बीसीए से निबंधित नहीं हुए हैं और जिन्हें जिला स्तर पर खेल का अवसर नहीं मिल सका हैं।यह एक स्वर्णिम मौका हैं जिससे वे अपनी प्रतिभा को मंच दे सकेंगे और भविष्य में राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच बना सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन पूर्व में 27 जून 2025 तक निर्धारित था ,जिसे अब खिलाड़ियों की मांग वी सुविधा को देखते हुए 9 जुलाई 2025 तक बढ़ा दिया गया हैं। इच्छुक खिलाड़ी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की पंजीकरण लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।यह पहल बीसीए की ओर से ग्रामीण प्रतिभावओ को पहचान देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।