BCA में सम्पन्न NCA स्क्रीनिंग और फिटनेस परफॉर्मेंस असेसमेंट कैंप

0

पटना : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) द्वारा आयोजित NCA COE स्क्रीनिंग और फिटनेस परफॉर्मेंस असेसमेंट कैंप आज पटना के मोईन उल हक स्टेडियम में सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया। यह विशेष कैंप 2 जुलाई से 5 जुलाई 2025 तक चला, जिसमें बिहार के चयनित खिलाड़ियों का विस्तृत स्क्रीनिंग टेस्ट और फिटनेस मूल्यांकन किया गया।IMG-20250626-WA0001-scaled BCA में सम्पन्न NCA स्क्रीनिंग और फिटनेस परफॉर्मेंस असेसमेंट कैंप

इस कैंप का मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों की वर्तमान फिटनेस स्थिति का आकलन करना, उनकी पुरानी चोटों की समीक्षा करना और भविष्य में चोटों से बचाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देना था। खिलाड़ियों की पूरी मेडिकल हिस्ट्री, पूर्व में आई चोटों का उपचार और उनके लिए आवश्यक फिटनेस रूटीन पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया।IMG-20250619-WA0006 BCA में सम्पन्न NCA स्क्रीनिंग और फिटनेस परफॉर्मेंस असेसमेंट कैंप

नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के जोनल हेड SSM श्री सतीश इस पूरे कार्यक्रम की देखरेख के लिए पटना में मौजूद रहे। उन्होंने चारों दिन खिलाड़ियों की स्क्रीनिंग, फिजिकल टेस्ट, साइकोलॉजिकल असेसमेंट और फिटनेस ड्रिल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों के साथ सीधा संवाद कर उनकी फिटनेस, मानसिक मजबूती और खेल के प्रति प्रतिबद्धता को नजदीक से समझा।

इस कार्यक्रम के माध्यम से NCA ने बिहार के खिलाड़ियों की विस्तृत फिटनेस रिपोर्ट तैयार की है, जिसे आगामी सीजन की तैयारी में उपयोग किया जाएगा। यदि किसी खिलाड़ी में चोट या फिटनेस से जुड़ी कोई समस्या पाई गई है, तो उनके लिए रिहैबिलिटेशन की योजना भी बनाई गई है। खिलाड़ियों को उनकी व्यक्तिगत जरूरतों के अनुसार विशेष सलाह और सुधारात्मक ट्रेनिंग भी दी गई है।

BCA अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने कहा, “हम बिहार के खिलाड़ियों की फिटनेस को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं। इस स्क्रीनिंग कैंप के माध्यम से हमें अपने खिलाड़ियों की वास्तविक स्थिति जानने और समय रहते सुधारात्मक कदम उठाने का अवसर मिला। हमारा लक्ष्य है कि बिहार के खिलाड़ी पूरी तरह फिट होकर घरेलू और राष्ट्रीय स्तर पर प्रभावी प्रदर्शन करें।”IMG-20250626-WA0001-scaled BCA में सम्पन्न NCA स्क्रीनिंग और फिटनेस परफॉर्मेंस असेसमेंट कैंप

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने इस आयोजन को BCCI के आगामी घरेलू मैचों की तैयारी को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया था। यह कैंप खिलाड़ियों की तकनीकी, मानसिक और शारीरिक मजबूती की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ है।BCA राज्य के खिलाड़ियों को भविष्य में भी ऐसी राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here