आरबीएनवाईएसी बना पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का चैंपियन

0

पटना, 5 जुलाई। आरबीएनवाईएसी ने पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में आरबीएनवाईएसी ने ईआरसीसी को 43 रन से हराया। मैच के हीरो रहे विकास कृष्णा जिन्होंने 42 रन की पारी खेली और 6 विकेट चटकाये। बारिश के कारण मैच 35-35 ओवर का खेला गया।

22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस आरबीएनवाईएसी ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पारी की शुरुआत खराब रही। कप्तान इंद्रजीत मात्र 10 रन बना कर पवेलियलन लौटे। इसके बाद कुछ-कुछ अंतराल पर विकेट गिरते रहे पर झोली में रन भी आते गए। मध्यक्रम में हर्ष राज और राजीव कुमार ने 92 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम का स्कोर 200 रन के ऊपर पहुंचा दिया। निचले क्रम के बल्लेबाजों ने कुछ सहयोग किया और आरबीएनवाईएसी ने 34.1 ओवर में 245 रन पर ऑल आउट हो गई।

आरबीएनवाईएसी की ओर से इंद्रजीत कुमार ने 10,विकास कृष्णा ने 42, रौनित ने 24, हर्ष राज ने 46, श्लोक कुमार ने 14,राजीव कुमार ने 57,विक्की आनंद ने 15, शहबाज अनवर ने 14 रन की पारी खेली। अतिरिक्त के सहारे 20 रन बने। IMG-20250619-WA0006 आरबीएनवाईएसी बना पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का चैंपियन

ईआरसीसी की ओर से अभिनव सिंह ने 4, रोहित राज ने 2, प्रियांशु कुमार ने 2, बंटी कुमार ने 1 और विवेक कुमार ने 1 विकेट चटकाये।

246 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ईआरसीसी टीम की शुरुआत धमाकेदार हुई। सलामी बल्लेबाज रोहित राज और आशीष कुमार के बीच 123 रन की बड़ी साझेदारी हुई। इस जमीं जोड़ी को विकास कृष्णा ने 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित राज को अमन आनंद हाथों कैच करवा कर तोड़ा। रोहित राज ने 44 गेंद में 6 चौका व 3 छक्का की मदद से 62 रन बनाये।

आशीष कुमार का साथ देने आये आदित्य कुमार ने अच्छी बैटिंग की ओर इन दोनों के बीच 44 रन की साझेदारी हुई। यह जोड़ी और ज्यादा देर जमती उसके पहले विकास कृष्णा ने आशीष कुमार को 73 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे विक्की आनंद के हाथों कैच करवा कर पवेलियन भेज दिया। इस समय टीम का स्कोर 167 रन था। इसके बाद ईआरसीसी के बल्लेबाज एक-एक पवेलियन लौटते चले गए और पूरी टीम 32.1 ओवर में 202 रन पर ऑल आउट हो गई। आदित्य ने 14 गेंदों में 31 रन की पारी खेली।

आरबीएनवाईएसी की ओर से विकास कृष्णा ने 6, शहबाज अनवर ने 2 और उत्कर्ष कुमार ने 1 विकेट चटकाये। खिलाड़ियों को पटना जिला क्रिकेट संघ के सचिव राजेश कुमार, बीसीए टूर्नामेंट कमेटी के सदस्य राकेश कुमार, आयोजन समिति के चेयरमैन धनंजय कुमार, कोच एमपी वर्मा समेत अन्य ने पुरस्कृत किया।IMG-20250626-WA0001-scaled आरबीएनवाईएसी बना पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का चैंपियन

इस मौके पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय कमेंटेटर व पटना जिला क्रिकेट संघ के पूर्व पदाधिकारी स्व. डॉ प्रेम कुमार और स्व. अरुण कुमार सिंह को लाइफ टाइम एचीवमेंट से अवार्ड से सम्मानित करने की घोषणा हुई। साथ ही क्रिकेट प्रशिक्षण के क्षेत्र में रंजीत भट्टाचार्या और एमपी वर्मा को विशेष सम्मान दिया गया। 40 वर्षों तक पटना जिला क्रिकेट लीग खेलने के लिए राम कुमार और राजेश सिन्हा को सम्मानित किया गया।

लीग के हीरो

मैन ऑफ द लीग – पीयूष कुमार सिंह

सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज – आशीष कुमार

सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज – राहुल राठौर

मैन ऑफ द फाइनल – विकास कृष्ण

संक्षिप्त स्कोर

आरबीएनवाईएसी : 34.1 ओवर में 245 रन पर ऑल आउट, इंद्रजीत 10,विकास कृष्णा 42, रौनित 24, हर्ष राज 46, श्लोक कुमार 14, राजीव कुमार 57, विक्की आनंद 15, शहबाज अनवर 14, अतिरिक्त 20, विवेक कुमार 1/32,अभिनव सिंह 4/27, रोहित राज 2/45, प्रियांशु कुमार 2/50, बंटी कुमार 1/37

ईआरसीसी : 32.1 ओवर में 202 रन पर ऑल आउट, रोहित राज 62, आशीष कुमार 73,आदित्य कुमार 31, अतिरिक्त 14, शहबाज अनवर 2/31, उत्कर्ष कुमार 1/22,

 

 

टॉप-3 बैटर

पीयूष कुमार सिंह-722 रन

आशीष कुमार-581 रन

हर्ष राज-446 रन

 

टॉप-3 बॉलर

राहुल राठौर-25 विकेट

अभिनव सिंह-24 विकेट

सचिन कुमार-22 विकेट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here