पटना : क्रिकेट जगत में आज बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से निकला युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने एक नया इतिहास रच दिया। मात्र 14 वर्ष (लगभग) की उम्र में वैभव ने 52 गेंदों में शतक लगाकर विश्व क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। ‘वंडर बॉय’ वैभव की इस ऐतिहासिक पारी ने न सिर्फ बिहार को गौरवान्वित किया बल्कि पुरे भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को गर्व से भर दिया।
बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने अपनी आक्रामक पारी को 78 गेंद में 13 चौके और 10 छक्के जड़ते हुए 143 रन बना कर मैदान पर अपनी बल्लेबाजी का प्रभावी प्रदर्शन किया। उन्होंने इस पारी में 10 चौके और 7 छक्के लगाकर अपना शतक बना कर अब तक का सबसे तेज शतक बनाने वाले पाकिस्तान के कामरान गुलाम के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। कामरान गुलाम ने 53 गेंदों में शतक बनाकर यह उपलब्धि हासिल की थी, जिसे अब वैभव ने 52 गेंदों में पार कर लिया।
वैभव ने भारतीय पारी के 19वें ओवर में ही अपना शतक पूरा कर लिया, उस दौरान उनका आत्मविश्वास और क्रीज पर नियंत्रण देखने लायक था। इस पारी में उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजों को दबाव में रखा, वह उनकी मानसिक दृढ़ता और खेल के प्रति गहरी समझ को दर्शाता है।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के अध्यक्ष श्री राकेश कुमार तिवारी ने वैभव की इस अद्भुत उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा, “बिहार के लिए यह अत्यंत गौरव का क्षण है। वैभव सूर्यवंशी ने न सिर्फ बिहार, बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है। इतनी कम उम्र में इस स्तर की उपलब्धि पाना उनकी मेहनत, लगन और मानसिक मजबूती का परिणाम है। हम सभी बिहार क्रिकेट परिवार की ओर से वैभव को बधाई देते हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।”
श्री तिवारी ने आगे कहा, “बिहार क्रिकेट एसोसिएशन निरंतर ऐसे खिलाड़ियों को अवसर देने और उनके विकास के लिए प्रतिबद्ध है। वैभव की यह उपलब्धि राज्य के अन्य युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। हमें विश्वास है कि वैभव आगे भी इसी तरह क्रिकेट की दुनिया में नई ऊंचाइयां छुएंगे।”
वैभव सूर्यवंशी की यह ऐतिहासिक पारी आने वाले समय में युवा खिलाड़ियों के लिए एक मजबूत उदाहरण होगी कि यदि कठिन परिश्रम और सच्ची लगन हो, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन उनके भविष्य में हर कदम पर सहयोग देने के लिए सदैव तत्पर रहेगा।