पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में मूनलाइट और कदमकुंआ सीसी जीते

0

पटना, 8 जुलाई। पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में मंगलवार यानी 8 जुलाई को खेले गए मैच में मूनलाइट सीसी और कदककुआं सीसी ने जीत हासिल की। मूनलाइट सीसी ने वैशाली सीसी को 253 रन से हराया जबकि कदमकुआं सीसी ने ईगल सीसी को 7 विकेट से पराजित किया।

एक अन्य मैच में साधनापुरी सीसी को एमसीसी के खिलाफ वाकओवर मिला।
अल्फा क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस ईगल सीसी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 22 ओवर में सभी विकेट खोकर 96 रन बनाये। जवाब में कदमकुआं सीसी की टीम ने 18.1 ओवर में 3 विकेट पर 100 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के विनायक यदुवंशी कोप्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।IMG-20250626-WA0001-scaled पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में मूनलाइट और कदमकुंआ सीसी जीते

संक्षिप्त स्कोर

ईगल सीसी : 22 ओवर में 96 रन पर ऑल आउट, दक्ष मिश्रा 18, जयश राज नाबाद 24, अतिरिक्त 38, आदित्य उपाध्याय 2/26, विनायक यदुवंशी 3/14, गिरीश गिरि 1/15, अनंत आकाश सिंह 1/2, अनय अक्षय 1/6
कदककुआं सीसी : 18.1 ओवर में 3 विकेट पर 100, विवेक कुमार 39, सूर्या सिंह 10, अनंत आकाश सिंह नाबाद 12, वीर 2/20IMG-20250619-WA0006 पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में मूनलाइट और कदमकुंआ सीसी जीते

जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर मूनलाइट बनाम वैशाली मुकाबला पूरी तरह एकतरफा रहा। टॉस मूनलाइट सीसी ने जीता और पहले बैटिंग करते आदित्य राज के 88 और अंकित आनंद के 48 रन की मदद से 35 ओवर में 8 विकेट पर 273 रन बनाये

जवाब में वैशाली सीसी की टीम 14.1 ओवर में 20 रन पर ऑल आउट हो गई जिसमें 15 रन अतिरिक्त के सहारे बने। 8 प्लेयर खाता नहीं खोल सके। विजेता टीम के आदित्य राज को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

संक्षिप्त स्कोर

मूनलाइट सीसी : 35 ओवर में 8 विकेट पर 273 रन, आदित्य राज 88, अंकित आनंद 48, आलोक 25, रितेश राय 11, पीयूष 22, सोनल कुमार यादव 25, अतिरिक्त 33, श्रीजन 2/59, आयुष राज 2/40, अविनाश अरविंद 3/59, पीयूष 1/26
वैशाली सीसी : 14.1 ओवर में 20 रन पर ऑल आउट, अतिरिक्त 15, चिराग झा नाबाद 2 (40 गेंद), पीयूष 1, सुभाष 2, सोनल कुमार यादव 2/3, शिवम सिंह 1/5, अविनाश 1/3, नवीन 2/0, अंश 2/3

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here