पीडीसीए जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में एलबीएस के प्रिंस का शतक

0

पटना, 13 जुलाई। पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में रविवार को खेले गए मैचों में एलबीएस सीसी और वाईएसी राजेंद्रनगर ने जीत हासिल की। एलबीएस सीसी ने कदमकुआं सीसी को 206 रन और वाईएसी राजेंद्रनगर ने वैशाली सीसी को 53 रन से हराया। इस जीत के साथ एलबीएस सीसी ने क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

अल्फा क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में एलबीएस सीसी ने प्रिंस रुबेल के शानदार नाबाद 103 रन की मदद से 40 ओवर में 6 विकेट पर 310 रन बनाये। आदित्य सहाय ने 49 रन की पारी खेली।IMG-20250626-WA0001-scaled पीडीसीए जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में एलबीएस के प्रिंस का शतक

जवाब में कदमकुआं सीसी की टीम 27.5 ओवर में 104 रन पर ऑल आउट हो गई। काशी ने 3 और रॉकी ने 3 विकेट चटकाये। विजेता टीम के प्रिंस रुबेल (नाबाद 103 रन, 2 विकेट) को घोषित किया गया।IMG-20250619-WA0006 पीडीसीए जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में एलबीएस के प्रिंस का शतक

एलबीएस सीसी : 40 ओवर में 6 विकेट पर 310 रन, संकेत संयम 12, शक्ति राज 35, प्रिंस सिन्हा 21, अमन कुमार 29, आदित्य सहाय 49, प्रिंस रुबेल नाबाद 103, हर्ष राज सुमन नाबाद 12, कुल 41, आदित्य उपाध्याय 1/51, गिरीश गिरि 1/65, विनायक यदुवंशी 1/46, शौर्या 1/47, अभिजीत कुमार 1/27, अनय अक्षय 1/30

कदमकुआं सीसी : 27.5 ओवर में 104 रन पर ऑल आउट, विनायक यदुवंशी 15, राज राय 18, अनय सहाय नाबाद 10, काखी नाथ 3/30, रॉकी 3/21, आदित्य सहाय 1/9, प्रिंस रुबेल 2/24IMG-20250619-WA0006 पीडीसीए जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में एलबीएस के प्रिंस का शतक

कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में वाईएसी राजेंद्रनगर ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 18.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 128 रन बनाये। जवाब में वैशाली सीसी की टीम 24.4 ओवर में 75 रन पर ऑल आउट हो गई।

संक्षिप्त स्कोर

वाईएसी राजेंद्रनगर : 18.3 ओवर में 128 रन पर ऑल आउट, दीपू कुमार 39, आदित्य राज 26, युवराज 23, प्रिंस कुमार 11, सृजन 1/27, तबीश 1/21, अवनीश अरविंद 1/28, किशु कृष 3/14, पीयूष राज 1/26, श्रियांश 3/5

 

वैशाली सीसी : 24.4 ओवर में 75 रन पर ऑल आउट, श्रियांश 13, अर्णव 21, अतिरिक्त 10, पुष्कर 2/5, प्रतीक सिन्हा 1/6, आदित्य राज 5/10

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here