पटना : आज गया जिला बास्केटबॉल टीम के चयन हेतु सब-जूनियर बिहार राज्य बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए ट्रायल्स का आयोजन किया गया। इस ट्रायल में 50 लड़कों और 30 लड़कियों ने भाग लिया। विभिन्न विद्यालयों से आए हुए प्रतिभागी खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया।
ट्रायल्स के उपरांत 12 सदस्यीय टीम की घोषणा चयन समिति द्वारा की जाएगी, जिसमें शाहरुख ज़फर, रंजन कुमार एवं मो. फैज़ान खान शामिल हैं।
यह राज्य स्तरीय चैंपियनशिप 14 अगस्त से 17 अगस्त तक ओपन माइंड्स ए बिरला स्कूल, गया में आयोजित की जाएगी। इस वर्ष चैंपियनशिप की मेज़बानी का ज़िम्मा गया जिला बास्केटबॉल संघ को सौंपा गया है। संघ इस प्रतियोगिता को भव्य रूप से आयोजित करने की तैयारी में जुटा है।इस संबंध में जानकारी गया जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव श्री मो. सरवर अली द्वारा दी गई।