पटना : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) द्वारा आयोजित राज्यव्यापी अभियान “गेंदबाजों की खोज” के तहत चयनित शीर्ष गेंदबाजों को आज बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के दफ़्तर में उपहार स्वरूप जूते भेंट किए गए। इस अवसर पर BCA अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने स्वयं खिलाड़ियों को जूते सौंपे और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।IMG-20250626-WA0001-scaled BCA अध्यक्ष राकेश तिवारी ने "गेंदबाजों की खोज" में चयनित शीर्ष खिलाड़ियों को जूते देकर किया सम्मानित

BCA ने प्रारंभिक घोषणा के अनुसार चयनित शीर्ष 10 गेंदबाजों को प्रदर्शन के आधार पर जूते उपहार स्वरूप देने का निर्णय लिया था। इसी क्रम में आज का आयोजन किया गया, जिसमें अध्यक्ष राकेश तिवारी ने सभी खिलाड़ियों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की, उन्हें उपहार भेंट कर उन्हें प्रोत्साहित किया।IMG-20250619-WA0006 BCA अध्यक्ष राकेश तिवारी ने "गेंदबाजों की खोज" में चयनित शीर्ष खिलाड़ियों को जूते देकर किया सम्मानित

सभी चयनित खिलाड़ियों का हौसला बढ़ते हुए श्री तिवारी ने कहा,“यह केवल उपहार देने का आयोजन नहीं है, बल्कि यह इन खिलाड़ियों के समर्पण और मेहनत को मान्यता देने का प्रयास है। हमारा उद्देश्य सिर्फ चयन नहीं, बल्कि उन्हें राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनाना है।

BCA अध्यक्ष ने यह भी स्पष्ट किया है कि चयनित खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय कैम्प में शामिल कर आधुनिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण में गेंदबाजी तकनीक, मानसिक दृढ़ता, वीडियो विश्लेषण और प्रदर्शन मूल्यांकन जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं को शामिल किया जाएगा। ताकि इन्हें विशेष प्रशिक्षण, फिटनेस सत्र और तकनीकी मार्गदर्शन उपलब्ध करा कर एक बेहतर खिलाड़ी बनाया जाए।

मई 2025 में शुरू हुए इस विशेष अभियान का उद्देश्य राज्य के दूर-दराज़ इलाकों से उभरती गेंदबाजी प्रतिभाओं को पहचानना और उन्हें पेशेवर प्रशिक्षण के लिए तैयार करना था। अभियान को अभूतपूर्व प्रतिक्रिया मिली, जिसमें 4000 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। गहन चयन प्रक्रिया के पश्चात 20 पुरुष और 5 महिला गेंदबाजों का चयन किया गया। यह प्रक्रिया पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सलील अंकोला और कर्सन घावरी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई, जिससे चयन की गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित हुई।

यह आयोजन इस बात का प्रमाण है कि बिहार में खेल प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। BCA भविष्य में भी “गेंदबाजों की खोज” जैसे अभियान आयोजित करता रहेगा ताकि अधिक से अधिक युवा खिलाड़ियों को आगे आने का अवसर मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here