Khrlbihar.com

Arwal:अरवल जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में चल रही सद्भावना कप जिला क्रिकेट लीग में आज जे आर एम की टीम ने रोमांचक मुकाबले में सद्भावना को 1 ओवर शेष रहते 1 विकेट से पराजित कर दिया। आज सुबह सद्भावना की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया।

उपकप्तान खालिद अनवर के 63, मुकेश के 36, निशांत के 35 तथा नीतीश के 24 रनों के बदौलत 35 ओवर में 5 विकेट खोकर 224 रन बनाया। जे आर एम की टीम ने बहुत ही खराब फील्डिंग की जिसके वजह से कई जीवनदान मिला। गेंदबाजी में जैन काज़मी ने 2 तथा मनमोहन, अभिषेक एवं अमित विश्वकर्मा ने एक – एक सफलता हासिल की।

जबाव में खेलने उतरी जे आर एम की शुरूआत बहुत खराब हुई तथा ओपनर बल्लेबाज शिखर 0 रन बनाकर 3 के स्कोर पर आउट हो गए। एक समय टीम का स्कोर 62 पर 5 विकेट आउट हो कगुक था। उसके बाद मनमोहन (26) तथा सुनील (40) ने संभलकर खेलना शुरू किया। बाद में आये विकेटकीपर बल्लेबाज राजेश के सूझबूझ भारी 44 रन की पारी तथा सुधांशु के 20 रन के बदौलत टीम ने 225 का स्कोर 33.5 ओवर में 9 विकेट खोकर हासिल कर ली। सद्भावना की ओर से खालिद, निशांत, मोहित तथा मुकेश ने 2 – 2 सफलता हासिल की तथा अगस्त्य को 1 विकेट मिला। जे आर एम के राजेश को उनके धैर्यपूर्ण पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष कामरेड विजय नारायण, ओमप्रकाश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, राम रमैया, लव कुमार, जितेंद्र कुमार, कुणाल जी आदि मौजूद थे। मैच में अंपायरिंग की भूमिका अभिमन्यु कुमार तथा राम कुमार ने निभाई। कल का मैच तक्षशिला एस सी बनाम रामा सी सी के बीच खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here