Khelbihar.com

पटना : स्थानीय उर्जा स्टेडियम में संपन्न हुए सी के नायडू टुर्नामेंट में मणिपुर ने बिहार को तीन विकेट से पराजित कर पुल में 15 अंको के साथ तीसरे नंबर पर पहुच गया, जबकि बिहार 14 अंक के साथ चौथे नंबर पर है . बिहार की टीम पली पारी में 48 और दूसरी पारी में 162 रन का स्कोर खड़ा किया , जबकि मणिपुर की टीम ने पहली पारी में 127 और दूसरी पारी में सात विकेट पर 87 रन बनाये. बिहार का अगला मैच सिक्किम के खिलाफ 13 जनवरी से कटक में है.

मणिपुर ने चौथे दिन पांच विकेट पर 46 रन से आगे खेलना शुरू किया, तीसरे दिन के स्कोर  नितेश 12 तथा किशन शून्य से आगे खेलते हुए किशन  मात्र 3 रन के स्कोर पर  सचिन की गेंद पर पगबाधा आउट हुए . किशन का साथ देने आए बिकास ने बड़ी सूझ बूझ से बल्लेबाजी की मगर जीत से एक रन पहले नितेश (३२ रन) पर प्रशांत के गेंद पर सौरभ के द्वारा कैच आउट हुए. मणिपुर ने 38 . 2 ओवर में 87 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. बिहार की ओर से गेंदबाजी करते हुए सचिन ने तीन, विकाश ने 2 और प्रशांत ने एक विकेट हासिल किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here