Khelbihar.com

Vaishali:वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित डॉ एचएन गुप्ता स्मृति वैशाली जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का आज का मैच बीसीए रेड और केयर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया ,बीसीए रेड के कैप्टन अभिषेक आरव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया,.

बीसीए रेड का शुरुआत बहुत ही खराब हुआ ,उसके बाद नीतीश 23 और अभिषेक आरव 30 ने कुछ देर विकेट पर टिके , बाकी के कोई भी मध्यक्रम के बल्लेबाज ने रन नहीं बनाएं , निचले क्रम में शिवम कुमार ने ताबड़तोड़ 21* के पारी खेली , टीम का कुल स्कोर 30 ओवर में 121 रन का स्कोर खड़ा किया,
केयर क्रिकेट क्लब की तरफ अभिषेक और रियाज को तीन-तीन विकेट रोहित और अनुराग को 1/1 विकेट विकेट मिला .


जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्रिकेट क्लब ने शुरुआत संजय 11 और अभिषेक 42 ने बढ़िया दी ,मिडिल ऑर्डर के कोई भी बल्लेबाज ने रन नहीं बना पाए नीचे क्रम के रोहित 15 * ने रोमांचक हो रहे मैच में केयर क्रिकेट एकेडमी को 1 विकेट से जीत दर्ज करवाए ,बीसीए रेड के गेंदबाज नीतीश और साहिल 3/3 , सूरज 2 ,अभिषेक आरव 1 विकेट लिए केयर क्रिकेट क्लब के रोहित को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here