Khelbihar.com

मुज़फ्फरपुर: जिला क्रिकेट लीग के एक रोमांचक मुकाबले में रविवार को आइडियल एकेडमी ने प्रेरणा स्पोर्टिंग क्लब को 10 रनों से पराजित किया. प्रेरणा क्लब को आखिरी पांच ओवर में जीत के लिए 43 रनों की जरूरत थी, पर बल्लेबाज महज 32 रन ही जोड़ सके. आइडियल एकेडमी की जीत में सचिन का अहम योगदान रहा. पहले बल्लेबाजी करते हुए उसने 39 रन बनाये जिसमें छह चौके शामिल थे. वहीं बाद में उसने गेंदबाजी में हाथ दिखाते हुए तीन बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया.

उसके इस हरफनमौला खेल के लिए उसे मैन ऑफ द मैच चुना गया. एलएस कॉलेज मैदान में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर आइडियल एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. बल्लेबाजों ने कप्तान का फैसला सही साबित करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 172 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. सचिन के अलावा अविनाश ने 34, महेश ने 37 व अंगद ने 21 रनों के योगदान दिया. प्रेरणा स्पोर्टिंग की ओर से आकाश राज ने 3 व निखिल ने 2 विकेट चटकाये. जवाबी पारी खेलने उतरी प्रेरणा स्पोर्टिंग की शुरुआत अच्छी नहीं रही व दो विकेट जल्दी ही गिड़ गये. इसके बाद सलामी बल्लेबाज अमर ने उत्सव के साथ मिलकर पारी को संभाला. दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 97 रन जोड़े. 23 वें ओवर में उत्सव के रन आउट होने से यह साझेदारी टूटी. उसके बाद प्रेरणा स्पोर्टिंग की बल्लेबाजी बिखर गयी. आखिरी ओवरों में जयबी ने 20 रनों की पारी खेली, पर वह टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था. टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 162 रन ही बना सकी. आइडियल एकेडमी की ओर से नीतीश व अंगद ने भी दो-दो विकेट लिये.

कल का मैच : भारती जूनियर बनाम जस्ट चैंपियन क्रिकेट एकेडमी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here