Khelbihar.com


टना। कूच बिहार U-19 टुर्नामेंट के अंतिम मैच में बिहार टीम में दो परिवर्तन किया है . यह मैच 18 जनवरी से अरुणाचल के खिलाफ डिब्रूगढ़ में होगा. राघवेन्द्र प्रताप और कनिष्क कौस्तुभ के स्थान पर शिवराज और विक्की आनंद को टीम में शामिल किया गया है.

बिहार टीम इस प्रकार है : 1. सूरज राठौड़ – कप्तान 2. पियूष कुमार सिंह – उपकप्तान 3. आकाश राज 4. सूरज कश्यप 5. अनुज राज 6. आमोद यादव 7. शशांक उपाध्याय 8. परमजीत सिंह 9. अभिजीत शुक्ला 10. निशीथ कुमार 11. ऋतिक राजेश 12. शिवराज 13. सरमन निग्रोध 14. विक्की आनंद 15. धनेश चौहान कोच : सुनील कुमार , मैनेजर : चन्दन कुमार , फिजियो : डा हेमेंदु, ट्रेनर: अखिलेश शुक्ला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here