Khelbihar.com

Patna: बिहार और झारखंड के खिलाड़ियों को स्पॉन्सर करने जा रही है फ्लाई बर्ड कंपनी। फ्लाई बर्ड ने कहा है कि बिहार में टैलेंट की कमी नही है बच्चे बहुत मेहनती है लेकिन कुछ बच्चे टैलेंट रहते हुए भी आगे नही खेल पाते है क्योंकि उसे फाइनेंस की समस्या आये दिन होती है।

कैसे मिलेगा फ्लाई बर्ड की स्पॉन्सर खिलाड़ियों को।

फ्लाई बर्ड बिहार के सभी अकादमी के बच्चे की एक साल की परफॉर्मेंस लिस्ट लेगी तथा एक एकेडमी से एक ही बच्चे को लिया जाएगा उसके बाद वह निर्णय लेगी किसे स्पॉन्सर करेगी। स्पॉन्सर खिलाड़ियों को किट देगी और यह 1 साल के लिए बिल्कुल फ्री होगी।

फ्लाई बर्ड का मकसद ऐसे खिलड़ियों को मदद करना है जो किसी बजह से क्रिकेट से टैलेंट रहते हुए भी दूर हो जाते है।

ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए सम्पर्क न. पर कॉल करें:-09873949149,08969101298

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here