Khelbihar.com

Muzafferpur: जिला क्रिकेट लीग में शनिवार को एमडीसीए रेड ने गायत्री क्रिकेट कलब को 38रनों से पराजित किया। एलएस कॉलेज मैदान में खेले गए मुकाबले गायत्री क्रिकेट कलब ने टॉस जीतकर पहले गेदबाजी का फैसला लिया. पर, उसका फैसला सही साबित नहीं हुआ। गेदबाजी करना महगा पडा 32.4 गेद पर 158रनो का लक्षय दिया।

एमडीसीए रेड के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए मनिष ने ,25*,सुल्तान 18, एवं सौरव ने 19,ने मीराज 19 रनो का योगदान दिया। गायत्री क्रिकेट कलब की ओर से गेदबाजी करते हुए कुणाल 3,विकास 3, एवं शिवम,मोनू, सुमन ने एक एक विकेट लिया।


जीत के लिए 158रनों का पीछा करने उतरी गायत्री क्रिकेट कलब की शुरूआत अच्छी नही हुई जिसमें अनमोल 33, कुणाल15,आर्दश14, अंकुश 11 रनों का योगदान दिया। एमडीसीए रेड के तरफ से गेदबाजी करते हुए।सिद्धार्थ 3,मिराज 2,मनिष ने एक विकेट लिए।हरफनमौला खेल के लिये मिराज को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
कल का मैच : एमडीसीए रेड साई क्रिकेट एकेडमी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here