Khelbihar.com

Patna: इंटर स्कूल अंडर-16 चैलेंजर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला उजाला पब्लिक स्कूल तथा एस. राज पब्लिक के बीच खेला गया।टूर्नामेंट का उद्घाटन आदर्श केंद्रीय कारा बेऊर जेल के अधीक्षक श्री जवाहर लाल प्रभाकर ने रिबन काटकर किया।

एस. राज पब्लिक स्कूल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय किया।28.2 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 61 रन ही बना सकी।विवेक ने 13* रन तथा प्रांजल ने 9 रन बनाए बाकी के बल्लेबाज कुछ खाश नहीं कर पाए।उजाला पब्लिक स्कूल के तरफ से रूपेश ने 7 ओवर में 5 रन देकर चार विकेट लिए जिसमें 5 मेडन शामिल है, विकास तथा नीरज सिंह ने 2-2 विकेट तथा नीरज कुमार ने 1विकेट प्राप्त किया।

IMG-20200120-WA0010-1024x473 इंटर स्कूल चैलेंजर ट्रॉफी के उद्घाटन में उजाला पब्लिक स्कूल दस विकेट से विजयी।

छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी उजाला पब्लिक स्कूल की टीम ने मात्र 11 ओवर में ही समीर के 29* तथा गौरव के 9* रनों के बदौलत बिना किसी विकेट खोए लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।एस. राज की टीम 24 एक्स्ट्रा दिया।रूपेश को उनके जबरदस्त गेंदबाजी के लिए उजाला पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर श्री रमलगन कुमार ने मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी प्रदान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here