Khelbihar.com

Patna: राजधनी में एसएसआर क्रिकेट एकेडमी और बोरिंग रॉड एलेवन क्रिकेट क्लब के बीच प्रैक्टिस मैच खेला गया जिसमें कुमार आदित्य (बिहार रणजी प्लयेर) और उभरता बिहार के खिलाड़ी अनमोल ने शानदार नाबाद शतक लगा अपने टैलेंट को प्रदर्शित किया।

टॉस एसएसआर क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 314 रनों का विशाल स्कोर बना दिया जिसमें अनमोल नाबाद 138 रन तथा रणजी प्लेयर कुमार आदित्य नाबाद 110 रन ठोक दिए। गेंदबाजी में अभिरूप और शिवेन को 1-1विकेट प्राप्त मिला।

315 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बोरिंग रोड मात्र 76 रन पर सिमट गई जिसमें अभिरूप कुमार ने 16 रन तथा शुभम कुमार ने 14 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में अंकित यशराज 3 विकेट, करण और अंकित कुमार ने 2-2विकेट चटकाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here