Khelbihar.com

पटना: राजधानी के संजय गांधी स्टेडियम में खेली जा रही पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में मंगलवार को खेले गए मैच में ईगल सीसी ने एलायंस सीसी को 33 रनों से पराजित किया।

ईगल सीसी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 37 ओवर में भास्कर के 65 रनों की मदद से 37 ओवर में 8 विकेट पर 226 रन बनाये। साहिल ने 41, विद्यांशु ने 20, अंकित 15, मनीष ने 14 रन, राहुल ने 10 रन बनाये। शैलेंद्र ने 38 रन देकर दो, गोपी ने 23 रन देकर 1, उत्कर्ष ने 38 रन देकर 2, कुमार जयवर्धने ने 25 रन देकर 1 विकेट चटकाये। अतिरिक्त से 35 रन बने। दो रन आउट हुए।

जवाब में एलायंस सीसी की टीम 35.5 ओवर में 203 रनों पर ऑल आउट हो गई। परवेज ने 35, मुकेश ने 64, विशाल ने 25, पवन ने 23, उत्कर्ष ने नाबाद 11 रन बनाये। भास्कर कुमार ने 27 रन देकर दो, अनिल कुमार ने 37 रन देकर दो, गौतम ने 24 रन देकर 1, अंकित ने 32 रन देकर 1, साहिल ने 13 रन देकर एक विकेट चटकाये। अतिरिक्त से 28 रन बने। 3 खिलाड़ी रन आउट हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here