Khelbihar.com

पटना : बिहार ओर नागालैंड के बीच उर्जा स्टेडियम में हो रहे सी के नायडू टूर्नामेंट के दुसरे दिन मौसम की खराबी के कारण महज 21 ओवर का हीं  खेल हो पाया. कल के एक विकेट पर  311 रन से आगे खेलते हुए बिहार की टीम 21 ओवर के खेल में चार विकेट खोकर 106 रन जोड़े. दुसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिहार पांच विकेट पर 417 का स्कोर खड़ा कर चूका है.

खेल के दुसरे दिन प्रणव 114 और विभूति भास्कर 142 ने खेलना शुरू किया, प्रणव कल के स्कोर 114 में  बगैर कोई रन जोड़े हुए जोउसा की गेंद पर बोल्ड हो गए, जबकि विभूति भास्कर 152 के स्कोर पर इहोतो की गेंद पर ए यादव को कैच दे बैठे. हर्ष राज 11 ओर उत्कर्ष 19 रन बनाकर आउट हुए. दुसरे दिन का खेल समाप्त होने तक सचिन कुमार सिंह 38 ओर हर्ष कुमार 12 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद है. नागालैंड की ओर से इहोतो और ए यादव  ने एक –एक तथा जोउसा ने तीन विकेट चटकाए.  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here