Khelbihar.com

Patna:अनंत सिंह स्मृति “शतरंज,सबके लिए ” फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता कल से लखीसराय के टाउन हॉल में शुरू हो रही है। लखीसराय जिला शतरंज संघ के द्वारा आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता में 75 फिडे रेटेड खिलाड़ियों समेत कुल 165 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

9 चक्रों में खेली जानेवाली इस स्विस  प्रतियोगिता के प्रथम और द्वितीय चक्र कल खेले जाएंगे। प्रतियोगिता अंतराष्ट्रीय ऑर्बिटर अरविंद सिंह एवं फिडे ऑर्बिटर सूरज कुमार की देख रेख में संचालित होगी। कुल 51000/- रुपये की नगद इनामी राशि वाली इस रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता में बिहार के अतिरिक्त पंजाब,हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, छतीसगढ़, उत्तरप्रदेश, झारखंड एवं प बंगाल के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।


प्रतियोगिता का उद्घाटन सुबह साढ़े नौ बजे लखीसराय के पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार करेंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त श्री विनय कुमार मंडल,अनुमंडल पदाधिकारी श्री मुरली प्रसाद सिंह,भूमि सुधार उपसमाहर्ता श्री नीरज कुमार,एस डी पी ओ श्री रंजन कुमार एवं जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री सुभाष चन्द्र लेंका होंगे।


प्रतियोगिता के सुचारू आयोजन हेतु लखीसराय जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष श्री प्रकाश महतो , सचिव श्री संजय जायसवाल एवं अखिल बिहार शतरंज संघ के संयुक्त सचिव सह  प्रतियोगिता के  मुख्य संयोजक श्री शिवप्रिय भारद्वाज ने हर सम्भव तैयारी किये जाने की बात कही है। उन्होंने बताया कि ठंड को ध्यान में रखते हुए बाहर से आनेवाले सभी खिलाड़ियों के रहने की बेहतर व्यवस्था की गई है ताकि उन्हें किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here