Khelbihar.com
Motihari:.ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रहे इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे क्वार्टरफाइनल में जीवन पब्लिक स्कूल ने शांतिनिकेतन जुबली को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में स्थान बना लिया।
स्थानीय गाँधी मैदान मोतिहारी के ग्राउंड-1 पर हुए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए शांतिनिकेतन की टीम निर्धारित 35वे ओवर में 101/10 पर सिमट गई।शांतिनिकेतन के बल्लेबाज आदित्य ने 23,गुलशन ने 19 और आशीष ने 17 रन का योगदान दिया।जीवन पब्लिक स्कूल के गेंदबाज प्रत्युष ने 4 तथा आयुष और उज्ववल ने 2-2विकेट लिए।
102 रन के लक्ष्य को पीछा करने उतरी जीवन पुब्लिक स्कूल ने 23 वे ओवर में ही उत्तम के नाबाद 23 व आयुष वर्मा के 20 रन के बदौलत मैच को 6 विकेट से जीत लिया।शांतिनिकेतन के तरफ से गेंदबाजी में गुलशन,आशीष,अमित और हिमांशु ने 1-1 विकेट लिए।
मैच में शानदार गेंदबाजी के कारण जीवन पब्लिक स्कूल के प्रत्युष को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जी के स्पोर्ट्स और एजाज स्पोर्ट्स के तरफ से संयुक्त रूप से दिया गया।
मै में स्टेट पैनल के वेदप्रकाश व मो कुदुस ने अम्पायर की भूमिका जबकि कुमार आर्यन ने स्कोरर की भूमिका निभाई।
ज्ञात हो कि इस टूर्नामेंट की सेमीफाइनल लाइनअप अब तय हो गई है,जिसमे 2 फरवरी को सेमरॉक पब्लिक स्कूल का मुकाबला मॉडर्न पब्लिक स्कूल से और 3 फरवरी को इमैनुएल पब्लिक स्कूल का मुकाबला जीवन पब्लिक स्कूल से होगा।ज्ञात हो कि 27 जनवरी से 5 फरवरी तक चलने वाले इस टूर्नामेंट को जी के स्पोर्ट्स, एजाज स्पोर्ट्स, विशाल स्पोर्ट्स, यमी स्वीट्स,अनपूर्णा परिवार, गैलेक्सी एजुकेशन पॉइंट,स्कूल यूनिफॉर्म सेंटर के द्वारा प्रायोजित किया जा रहा हैं।
इस मौके पर ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजु कुमार सिंह,उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार ठाकुर,सचिव ज्ञानेश्वर गौतम,संयुक्त सचिव प्रदीप नंदन शर्मा,कोषाध्यक्ष सह एन सी ए लेवल ए कोच मनोज कनौजिया, चीफ मैनेजर प्रकाश कुमार कन्हैया, मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन, कन्वेनर गुलाब खान,मो आलमगीर,वरिष्ठ खिलाड़ी राशिद जमाल खान,आनंद प्रताप सिंह,डॉ नवनीत कुमार सहित खेलप्रेमियों की उपस्थिति रही।