Khelbihar.com

Patna:दिनांक:- 13/3/2020 से लेकर 16/3/2020 तक होने वाली ऑल इंडिया इण्टर युनिवर्सिटी ग्रॆपॅलिग चैम्पियनशिप जम्मू युनिवर्सिटी मे आयोजित होगा ।जिसमे भारत देश के कुल 22 रेफरी एवं जज का सेलेक्सन AIU के द्वारा किया गया है ।जिसमे बिहार प्रदेश के दो रेफरी जज का चयन हुआ है ।

सिवान के रहने वाले प्रियेस कुमार तिवारी (मनीष) जो की बिहार ग्रॆपॅलिग संघ के सेलेक्सन कमिटी के संयोजक व जिला महासचिव एवं ऑल इंडिया इण्टर युनिवर्सिटी ग्रॆपॅलिग चैम्पियनशिप जम्मू मे A- ग्रेड जज के लिए चयनित किये गये है ।वही लखीसराय के सुबोध कुमार यादव भारतीय ग्रॆपॅलिग संघ के संयुक्त सचिव एवं बिहार ग्रॆपॅलिग संघ के महासचिव भी है ।ये ऑल इंडिया इण्टर युनिवर्सिटी ग्रॆपॅलिग चैम्पियनशिप जम्मू मे A- ग्रेड रेफरी के लिए चयनित किये गए है। इस पहले भी ऑल इंडिया इण्टर युनिवर्सिटी ग्रॆपॅलिग चैम्पियनशिप 2019 हरियाणा मे मह॔षि दयानंद युनिवर्सिटी मे जयप्रकाश विश्वविद्यालय के तरफ से 4 पदक जीत कर सिवान के खिलाड़ियों ने इतिहास रचा था ।

बिहार प्रदेश के दोनों अधिकारीयो के चयन होने से बिहार ग्रॆपॅलिग संघ के अध्यक्ष:- अभय कुमार, डेवलपमेंट कमिटी के संयोजक:- हरिओम उत्तम, टेक्निकल कमिटी के संयोजक:- अजय अकोला , रेफरी कमिटी के संयोजक:- रिजवान खान के साथ भारतीय ग्रॆपॅलिग संघ के अध्यक्ष:- जय प्रकाश जी ,महासचिव भारत:- शिव कुमार पांचाल जी, सभी पदाधिकारियों ने खुशी जताई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here