Khelbihar.com

Patna: बिहार क्रिकेट में अफवाहों का दौर थमने का नाम नही ले रहा है जबकि बीसीए सचिव संजय कुमार का कहना है कि सब अफ़बाह फैलाया जा रहा है। ओहि एक मीडिया वेबसाइट की माने तो सचिव ने कहा की मीडिया बाले ख़बर की पहले पुष्टि कर ले कुछ भी न लिखा जाए बिना पुष्टि के ताकि बिहार क्रिकेट में मौहोल न बिगड़े।

सचिव ने कहा कि मेरे लेकर जो अभी खबर मिडिया में आ रही है उस पर अध्यक्ष महोदय से बात किया है मैंने मेरे और अध्यक्ष जी के बीच कोई विवाद नही है। वो हमारे अभिभावक हैं लेकिन उनके इर्द – गिर्द कुछ लोग हैं जो क्रिकेट के बेहतरी के लिए नहीं खुद के फायदे के लिए देखते है वह अफवाह फैला रहे है।

अध्यक्ष का कहना है कि अगर बिहार क्रिकेट संघ को बिहार में बिहार के खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य के बारे में सोचते हुए अगर कोई विवाद है भी तो उसे खत्म कर बाहरी लोगों के बातों को न सुनते हुए सारे विवाद सुलझा लेना ही बेहतर होगा ताकि बिहार के खिलाड़ियों का भविष्य सुनहरा हो सके।(खबर मीडिया वेबसाइट पर उपलब्ध से)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here