Khelbihar.com

Muzaffarpur: मुज़फ़्फ़रपुर जिला को लेकर रोज कोई न कोई ख़बर शुर्खिया में अति रहती है इस बार जो खबरे सामने आ रही है उसमें जिला क्रिकेट संघ के पुराने कमिटी के ऊपर जिले के क्रिकेट क्लब ने यह आरोप लगाया है कि सीजन 18-19 के लीग पूरा नही करबाए और पैसे गवन कर लिया गया इसको लेकर

जिला के क्लब ने बीसीए अध्यक्ष को एक मेल कर जानकरी दी कि अखबारों के माध्यम से पता चला है कि एम . डी . सी . ए की पुरानी कमिटी की ओर से जिला क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है । इसके लिए क्लबों का नये सिरे से पंजीकरण भी किया गया हैं । जबकि इस कमिटी के द्वारा सत्र 2018 – 19 में भी क्रिकेट लीग के नाम पर क्लबों के निबंधन तो किया गया था मगर क्रिकेट लीग का आयोजन पूर्ण नहीं कराया गया ।

पुरानी कमिटी के द्वारा चंद मैच कराने के बाद लीग बंद कर दिए गए और खाते में चेक अथवा ड्राफ्ट माध्यम से जमा किये गये पंजीकरण शुल्क की आहरण भी कर लिया गया । महोदय से आग्रह है कि इस मामले की बी . सी . ए स्तर पर जाँच करायी जाए । साथ ही पुरानी कमिटी के द्वारा नये क्रिकेट लीग के आयोजन पर रोक लगाते हुए यह सुनिश्चित करें कि यह कमिटी अगर अस्तित्व में है तो पहले अपूर्ण लीग को पूर्णतः संपन्न करावे अथवा जिन क्लबों के पंजीकरण के बाद भी मैच नहीं कराये गये उनके शुल्क वापस किया जाए ,

साथ ही यह जाँच भी हो कि किन परिस्थिति में लीग संपन्न हुए बगैर पंजीकरण शुल्क की निकासी कर बंदरबांट की गयी ? इस संबंध में न्यायिक प्रक्रिया का आकांक्षी क्लब के नाम सचिव व अध्यक्ष के सिग्नेचर यह है।

IMG-20200207-WA0036-733x1024 एमडीसीए के पुराने कमिटी पर जिले के क्लबो ने लीग के नाम पर पैसे गबन का लगाया आरोप,देखे खबर
मेल की कॉपी
IMG-20200207-WA0035-806x1024 एमडीसीए के पुराने कमिटी पर जिले के क्लबो ने लीग के नाम पर पैसे गबन का लगाया आरोप,देखे खबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here