Khelbihar.com

बिहारशरीफ: बीते कल मंगलवार को शाम 6 बजे से खेले गए स्वं डॉ सरस्वती देवी मेमोरियल नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल में रोमांचक मुकाबले मे 2 विकेट से जीत अलीशाह क्लब बना चैंपियन।

फाईनल मैच में महलपर क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।महलपर क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मो दानिस 57 रन, नकसब 30 और गोलु 29 रनो की मदद से 7 विकेट खोकर 185 रन बनाये।आलीशाह क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए फोनु कुमार 3 विकेट तथा सुमन और रबाडा ने 2-2 विकेट लिये।

जवाब मे खेलने उतरी अलीशाह क्लब ने रोमांचक मुकाबले मे मैच के अंतिम ओवर मे 3 गंद शेष रहते लक्ष्य को पुरा कर लिया और ये फाईनल मैच 2 विकेट से जीता। आलीशाह क्लब की ओर से मो. गुलफु ने 62 रन, प्रफुल ने 41 तथा फोनु कुमार ने 26 रनो का योगदान दिया।महलपर क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए नकसब ने 4 विकेट तथा कैलिस ने 3 विकेट अपने नाम किये।

IMG-20200212-WA0023-1024x473 स्वं डॉ सरस्वती देवी मेमोरियल नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट चैंपियन बना अलीशाह क्लब।
IMG-20200212-WA0021-1024x473 स्वं डॉ सरस्वती देवी मेमोरियल नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट चैंपियन बना अलीशाह क्लब।


फाईनल का मैन ऑफ द मैच आलीशाह क्लब के मो .गुलफु को दिया गया।
मैन ऑफ द सिरीज़ के हकदार भी आलीशाह क्लब के मो. गुलफु बने।फाईनल मैच मे अम्पायर के रुप मे मो. अरसद जेन तथा फरहान खान ने योगदान दिया।

IMG-20200212-WA0022-1024x473 स्वं डॉ सरस्वती देवी मेमोरियल नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट चैंपियन बना अलीशाह क्लब।

इस मौके पर फाईनल के समापन पर स्व. डॉ सरस्वती देवी के पुत्र प्युष रंजन उर्फ चिक्कु, अन्नु जी, निलेष जी, राजा बाबु, गोपाल सिंह, मो शकील, वार्ड पार्षद परमेश्वर महतो और आयोजक अलीशाह क्लब के अध्यक्ष मो अरसद जेन मौजुद रहे।

अतः श्रीमान से निवेदन है की अपने दैनिक मे स्थान देकर हमे प्रोत्साहित करें और अपना सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here