Khelbihar.Com

Patna: बिहार क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में शुक्रवार को खेले गए मैचों में नवयुग क्रिकेट क्लब, कंकड़बाग सीसी और क्रिसेंट सीसी ने जीत हासिल की।


सीआईएसएफ ग्राउंड पर खेले गए मैच में नवयुग सीसी ने जेपीसीसी को 11 रन, मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर में खेले गए मैच में कंकड़बाग सीसी ने वाईसीसी राजेंद्रनगर को नौ विकेट और पटना हाईस्कूल मैदान पर खेले गए मैच में क्रिसेंट सीसी ने एवरग्रीन सीसी को 35 रनों से मात दी।


सीआईएसएफ ग्राउंड पर खेले गए मैच में नवयुग सीसी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 35 ओवर में नौ विकेट पर 223 रन बनाये। जवाब में जेपीसीसी की टीम 34.3 ओवर में 212 रन पर ऑल आउट हो गई। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नययुग सीसी के सरफराज को दिया गया।

IMG-20200214-WA0015 पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में नवयुग सीसी, कंकड़बाग सीसी और क्रिसेंट सीसी विजयी
IMG-20200214-WA0009 पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में नवयुग सीसी, कंकड़बाग सीसी और क्रिसेंट सीसी विजयी

मैच शुरू होने से पहले इसका उद्घाटन फुलवारीशरीफ नगर परिषद के चेयरमैन आफताब आलम ने किया। इस मौके पर पूर्व रणजी खिलाड़ी पवन कुमार, डॉ मुकेश सिंह, धनंजय कुमार सिंह, संजीव रंजन, क्रिकेट खिलाड़ी आशुतोष कुमार, संयोजक संजीव झा, लीग कॉर्डिनेटर रुपक कुमार और अमन पुष्प राज मौजूद थे।

मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर में खेल गए मैच में वाईसीसी राजेंद्रनगर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.3 ओवर में मात्र 79 रन बनाये। जवाब में कंकड़बाग सीसी की टीम 12.5 ओवर ने एक विकेट पर 82 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के प्रियांशु सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।


पटना हाईस्कूल पर खेले गए मैच में क्रिसेंट सीसी ने एवरग्रीन सीसी को 35 रनों से हराया। इस मैच में क्रिसेंट सीसी ने टॉस जीता और पहले खेलते हुए 35 ओवर में 8 विकेट पर 171 रन बनाये। जवाब में एवरग्रीन सीसी 32.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 136 रन बनाये। विजेता टीम के अमन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।


संक्षिप्त स्कोर
सीआईएसएफ ग्राउंड
नवयुग सीसी : 35 ओवर में नौ विकेट पर 223 रन, सरफराज 35 रन, अहद 21 रन, अमृंताशु 18 रन, रवि 27 रन, रविशंकर 19 रन, देवांश 23 रन, आकाश 26 रन, गुलशन 2/29, साकेत 2/56, अनीस 2/47
जेपीसीसी : 34.3 ओवर में 212 पर ऑल आउट धनंजय 41 रन, अमित 31 रन, नूर आलम 31 रन, शशांक 22 रन, राकेश 3/42, कुंदन 2/39, तौफिक 3/52, कुमार सिद्धू 2/40


मोइनुल हक स्टेडियम बाहरी परिसर

वाईसीसी राजेंद्रनगर : 17.3 ओवर में 79 रन पर ऑल आउट आयुष शर्मा 26 रन, रौशन 11 रन, प्रियांशु सिंए 5/17, अनुपम कुमार 3/25, देवाशीष 2/21
कंकड़बाग सीसी : 12.5 ओवर में एक विकेट पर 82 रन, देवाशीष 34 रन, मोनू कुमार नाबाद 25, आयुष शर्मा 1/25


पटना हाईस्कूल ग्राउंड
क्रिसेंट सीसी : 35 ओवर में 8 विकेट पर 171 रन, रितेश 51 रन, आर्यन 21 रन, अभय 24 रन, निखिल 3/24, राहुल 2/17, अंकित 2/25
एवरग्रीन सीसी : 32.3 ओवर में 136 रन पर ऑल आउट आर्यन 30 रन, अंकित 27 रन, प्रितम 15 रन, अमन 3/24, आदर्श 2/26, आर्यन 1/24

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here