किशनगंज जिला लीग चैंपियन बना आर्यन क्रिकेट क्लब

0

Khelbihar.com

Kishanganj: किशनगंज जिला लीग में आर्यन सीसी ने किंग्स इलेवन लोहरपट्टी को 3 विकेट से हराकर लीग का 2019-20 चैंपियन बना।

लोहरपट्टी के कप्तान ने टोस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया ओर निर्धारित 30 ओवर के खेल मे 105 रनो का कुल योग बनाया जिसमे वारिश अलि 18(29),इर्शदुल 17(28) रनो का योगदान दिया ओहि गेंदबाजी मे अबु सलिम को 4 ओर वरिश अलि को 1 विकेट मिला!

106 रनो कि जवाब मे आर्यन सीस ने इस लक्ष्य को 27 वे ओवर मे पुरा कर लिया,जिसमे दीपु 27*(59),निरज सिंह 19(34) रनो का योगदान दिया ।गेंदबाजी मे निरज सिंह को 5 ओर अमर सहनी को 3 विकेट मिला! अंतिम मैच का सर्वोत्तम खिलाड़ी बना निरज सिंह जिन्होंने 5 विकेट लिया!

संयोजक:राज कुमार डोगरा ,अम्पायर:अनिल साह ओर पंकज कुमार
स्कोरर:विकाश कुमार दास (प्यारे),बब्लु साह ,कमेंटेटर:राजा(जॉन अब्राहम),दीपक कुमार!

इस फाइनल मुकाबले मे उपस्थित नगर परिषद अध्यक्ष हिरा पासवान जी,रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव निक्ति साह,नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष ओर नगर पार्षद कलीमुद्दीन जी,नगर पार्षद शमशुद जमा(पप्पु),बीजेपी के उपाध्यक्ष ज्योति कुमार सोनु, अधिवक्ता चांद अशरफ,ठाकुरगंज के क्रिकेट कोच राजाराम जी ओर संजय सिंह ,सुजय दास,संदीप चक्रवर्ती एवं केडीसीए मेंबर्स। इस फाइनल आयोजन में चैंपियन एवं रनर ट्रॉफी की व्यवस्था अलकाशिप एंड कंपनी ओर बालाजी सोसाइटी के द्वारा आयोजन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here