Khelbihar.com
Lakhisrai: लखीसराय जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित लीग मैच आज का मैच जेसीसी बड़हिया और जेसीसी बड़हिया के बीच खेला गया ।जेण्सीसी बड़हिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया।
निर्धारित 40 ओवर के मैच में जेण्सीसी बड़हिया ने 24.1 ओवर में 134 रनो पे ढेर हो गयी। जेण्सीसी बड़हिया की और से बल्लेबाजी करते हुए कल्याण संकर ने 44 बॉल खेलकर 39 रन बनाए जिसमे 08 चौका सामिल था आनंद अस्विन ने 28 बॉल खेलकर 22 रन बनाए जिसमे 02 चौका सामिल था और विकास कुमार ने 09 बॉल खेलकर 17 रन बनाए जिसमे 04 चौका सामिल था।और इस तरह से 134 रन ही बना सकी।
जेसीसी बड़हिया की और से गेंदबाजी करते हुए सिंह नीतेश ने 06 ओवर में 01 मेडन देकर 04 विकेट लिए और अमित कुमार ने 06 ओवर में 27 रन देकर 04 विकेट लिए और अंकित कुमार सिंह ने 03 ओवर में 10 रन देकर 02 विकेट लिए। और जेसीसी को 135 रनो का लक्ष्य दिया.
जेसीसी बड़हिया की टीम बल्लेबाजी करने उतरी 17 ओवर में 07 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया । जेसीसी बड़हिया की और से रिसव श्रीवास्तव ने 43 बॉल खेलकर 36 रनो की नाबाद पारी खेली जिसमे 05 चौका और 01 छक्का सामिल था और मानब मधुकर ने 15 बॉल खेलकर 33 रन बनाए जिसमे 06 चौका और 01 छक्का सामिल था और पीयूष ने 23 बॉल खेलकर 15 रन बनाए जिसमे 03 चौका सामिल था ।और जेण्सीसी बड़हिया की और से गेंदबाजी करते हुए कल्याण शंकर ने 06 ओवर में 36 रन देकर 02 विकेट लिए और ईशान कुमार ने 04 ओवर में 23 रन देकर 02 विकेट लिए रवि ने 03 ओवर में 10 रन देकर 01 विकेट लिए।
और इस मैच के मैन ऑफ द मैच सिंह नीतेश को दिया गया ।और इस मैच के निर्णायक कन्हैया और रोहित कुमार और स्कोर्रर रितेश कुमार की अहम भूमिका रही ।